जब दुबई में एक भारतीय शख्स को मिला सोने और 14 हजार डॉलर से भरा बैग....

Indian citizen found a bag full of gold and cash in Dubai, returned
जब दुबई में एक भारतीय शख्स को मिला सोने और 14 हजार डॉलर से भरा बैग....
जब दुबई में एक भारतीय शख्स को मिला सोने और 14 हजार डॉलर से भरा बैग....
हाईलाइट
  • भारतीय नागरिक को दुबई में मिला सोना और कैश से भरा बैग
  • लौटाया

डिजिटल डेस्क, दुबई, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। एक भारतीय नागरिक को 14 हजार डॉलर कैश और 2 लाख दिरहम कीमत के सोने से भरा बैग मिला लेकिन उसने उसे पुलिस को लौटा दिया। दुबई पुलिस ने इसके लिए भारतीय नागरिक को पुरस्कृत किया है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करते हुए भारतीय ने बैग वापस कर दिया।

शनिवार को अल कुसैस पुलिस स्टेशन के निदेशक ब्रिगेडियर यूसुफ अब्दुल्लाह सलीम अली अदीदी ने रेतेश जेम्स गुप्ता को पुरस्कृत किया और कम्यूनिटी और पुलिसिंग के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी बनने पर उनकी प्रशंसा की। पुलिस ने बैग उसके मालिक को लौटा दिया या नहीं, इसका अभी पता नहीं चला है। बैग मालिक की खोज की जा रही है।

 

 

Created On :   13 Sept 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story