दुबई गए भारतीय पर पुलिसकर्मी को रिश्वत देने का आरोप

Indian went to Dubai accused of bribing policeman
दुबई गए भारतीय पर पुलिसकर्मी को रिश्वत देने का आरोप
दुबई गए भारतीय पर पुलिसकर्मी को रिश्वत देने का आरोप
हाईलाइट
  • दुबई गए भारतीय पर पुलिसकर्मी को रिश्वत देने का आरोप

दुबई, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। दुबई गए भारतीय व्यक्ति को शहर के कोविड-19 नियम तोड़ते हुए मास्क न पहनने पर जब पुलिस ने पकड़ा तो कथित तौर पर उसने पुलिसकर्मी को रिश्वत की पेशकश की। भारतीय पर पुलिसकर्मी को 3,000-दिरहम रिश्वत देने का आरोप लगा है।

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दुबई कोर्ट ऑफ फस्र्ट इंस्टेंस ने सोमवार को मामले की सुनवाई की।

पता चला है कि जेबेल अली क्षेत्र में गश्त कर रहे एक पुलिसकर्मी ने 24 वर्षीय भारतीय आरोपी और एक महिला को होटल के बाहर देखा। दोनों ने मास्क नहीं पहने थे, जबकि कोविड-19 फैलने से रोकने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।

पुलिसकर्मी ने बताया, चूंकि वे नकाब नहीं पहने थे इसीलिए मैंने उन्हें रोका। साथ ही वे बिना परमिट के इधर-उधर घूम रहे थे और प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहे थे। रोकने पर उन्होंने मुझसे बिना कानूनी कार्रवाई किए जाने देने की अपील की और इसकी एवज में 3,000 दिरहम देने की पेशकश की।

दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ने आरोपी पर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को रिश्वत देने का आरोप लगाया है।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   29 Sept 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story