इजरायल ने लेबनान और गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए तेज, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- 'कीमत चुकाने के लिए तैयार रहे दुश्मन देश'

Israel intensifies airstrikes on Lebanon and Gaza Strip, Israeli PM Benjamin Netanyahu said- Enemy countries should be ready to pay the price
इजरायल ने लेबनान और गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए तेज, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- 'कीमत चुकाने के लिए तैयार रहे दुश्मन देश'
इजरायल-लेबनान युद्ध इजरायल ने लेबनान और गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए तेज, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- 'कीमत चुकाने के लिए तैयार रहे दुश्मन देश'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लेबनान की ओर से दर्जनों रॉकेट दागने के बाद अब इजरायल ने हवाई हमले को तेज कर दिया है। गुरुवार रात इजरायल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए। इस हमले में हमास का प्रशिक्षण स्थल तबाह हो गया। इसके इलावा इजराल ने गाजा पट्टी में दो सुरंग और दो हथियार के ठिकानों को भी निशाना बनाया। जिसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो के जरिए कहा कि उनके देश के दुश्मन किसी भी आक्रामकता के लिए कीमत चुकाएंगे। बता दें कि, गुरुवार दोपहर में गाजा की ओर से 25 और लेबनान से 34 रॉकेट इजरायल पर दागे गए थे। जिसके बाद इजरायली सेना ने बताया कि उसके इलाके में दागे गए रॉकेट को इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में नष्ट कर दिया है। इजरायल रक्षा बलों ने इसे 2006 के बाद का सबसे बड़ा रॉकेट हमला बताया।

धमाकों की गूंज से दहला गाजा पट्टी

इजरायली में रॉकेट हमले के बाद गाजा पट्टी में गुरुवार को दो धमाको की आवाज सुनाई दी। इस दौरान इजरायली सेना के कई युद्धक विमान गाजा पट्टी के ऊपर मंडराते हुए दिखाई दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इजरायल ने मिसाइल हमलों के जरिए गाजा पट्टी के कई स्थलों को निशाना बनाया था। इनमें उत्तरी गाजा पट्टी में बेत हनून में कृषि भूमि, गाजा शहर के दक्षिण में दो स्थान, गाजा शहर के पास अल-जैतोन पड़ोस के पूर्व में खेत समेत दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस में मौजूद एक स्थल को निशाना बनाया गया। इजरायली सेना ने बताया कि उसने गाजा पट्टी में दो सुरंग और दो हथियार के ठिकानों को अपना निशाना बनाया है। एएफपी समाचार एजेंसी के अनुसार, एक फिलिस्तीनी सुरक्षा के सूत्रों ने बताया है कि हमले में हमास के प्रशिक्षण स्थल प्रभावित हुए हैं। 

वार के बाद पलटवार

इजरायली सेना के मुताबिक, गुरुवार दोपहर को दक्षिणी लेबनान की ओर से इजरायल पर 34 रॉकेट दागे गए, जिनमें 25 रॉकेट को उसने एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से हवा में ही नष्ट दिए। इजरायली सेना ने कहा कि हमले में तीन लोगों घायल हुए है, और कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। शाम को  उत्तरी शहर मेटुला के पास कई मोर्टार के गोले दागे गए, हालांकि किसी कोई चोट नहीं पहुंचा। इजराइल ने इस हमले के लिए लेबनान स्थित आतंकी संगठन हमास को जिम्मेदार ठहराया है। इजरायली सेना अधिकारियों के मुताबिक, इस हमले के पीछे हमास चीफ का हाथ है। गौरतलब है कि, हमास नेता इस्माइल हानियेह इस समय लेबनान में ही है।  

Created On :   7 April 2023 11:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story