- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- israel pm benjamin netanyahu on iran and us troops in syria
दैनिक भास्कर हिंदी: इजरायली पीएम का ऐलान, ईरान को सीरिया में मिलिट्री बेस स्थापित करने से रोकेंगे

हाईलाइट
- इजरायल के प्रधानमंत्री ने ईरान को सीरिया से दूर रखने की बात कही है।
- इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू नहीं चाहते कि ईरान सीरिया में अपने मिलिट्री ऑपरेशन बढ़ाए।
- नेतन्याहू ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इजरायल सीरिया में अपना ऑपरेशन चलाएगा।
डिजिटल डेस्क, यरूशलम। यूएस द्वारा एस द्वारा सीरिया से सेना हटाने के निर्णय के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री ने ईरान को सीरिया से दूर रखने की बात कही है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि उनका देश नहीं चाहता कि ईरान सीरिया में अपने मिलिट्री ऑपरेशन बढ़ाए। नेतन्याहू ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इजरायल सीरिया में अपना मिलिट्री ऑपरेशन चलाएगा।
पीएम नेतन्याहू ने कहा, 'यूएस के 2000 सैनिकों को सीरिया से हटाने के निर्णय का हमारी पॉलिसी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हम ईरान के खिलाफ काम करते रहेंगे। हम नहीं चाहते कि ईरान सीरिया में अपना मिलिट्री बेस स्थापित करे। इसलिए हम सीरिया की स्थिति पर नजर बनाए रहेंगे और जरूरत पड़ेगी तो हम वहां ऑपरेशन भी चलाएंगे। मैं सभी को आश्वस्त करता हूं कि इजरायल और यूएस की दोस्ती हमेशा बनी रहेगी। हम एकदूसरे के प्रति सहयोग को लेकर गंभीर हैं। इजरायल और यूएस के बीच इंटेलिजेंस और रक्षा के क्षेत्र में सहयोग बना रहेगा।
इजरायली प्रधानमंत्री का यह बयान उस वक्त आया है, जब यह कहा जा रहा था कि यूएस के इस फैसले से सीरिया में रूस और ईरान का प्रभाव बढ़ जाएगा। इससे पहले ईरान ने अमेरिका पर निशाना साधा था। ईरान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि सीरिया में अमेरिकी सेना की उपस्थिति तर्कहीन और एक बड़ी गलती थी। मंत्रालय के अनुसार, सीरिया में यूएस सेना की उपस्थिति ने क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचाया और इससे वहां अस्थिरता और असुरक्षा बढ़ी है।
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अमेरिकी सैनिकों को सीरिया से वापस बुलाने का ऐलान किया था। ट्रंप ने कहा कि यूएस ने ISIS को हरा दिया, लेकिन उनपर जीत हासिल करना इस लड़ाई का अंत नहीं है। हम इस अभियान के दूसरे चरण में पहुंच चुके हैं, इसलिए हमने अमेरिकी सैनिकों को बुलाना शुरू कर दिया है। इस्लामिक आतंक को रोकने की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। ट्रंप के इस कदम के बाद यूएस के रक्षामंत्री जिम मैटिस इस फैसले से नाराज हो गए थे और गुरुवार को इस्तीफा दे दिया था। वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ट्रंप के इस फैसले का स्वागत किया था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: US बैन का असर, अब ईरानी तेल का रुपए में पेमेंट करेगा भारत
दैनिक भास्कर हिंदी: ईरान की US को चेतावनी, तेल निर्यात में बाधा डाली तो नहीं होने देंगे खाड़ी के रास्ते व्यापार
दैनिक भास्कर हिंदी: ईरान पर प्रतिबंधों का दूसरा फेज़ लागू, भारत समेत 8 देशों को जारी रहेगी छूट
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत में तेल की कमी नहीं, ईरान पर प्रतिबंध के डर से बढ़ रही हैं कीमतें : धर्मेन्द्र प्रधान