इजरायल में कोविड के 8 हजार 691 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 12 लाख 42 हजार के पार

Israel reports 8,691 new COVID-19 cases
इजरायल में कोविड के 8 हजार 691 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 12 लाख 42 हजार के पार
कोरोना वायरस इजरायल में कोविड के 8 हजार 691 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 12 लाख 42 हजार के पार
हाईलाइट
  • इजरायल में कोविड-19 के 8
  • 691 नए मामले

डिजिटल डेस्क, यरुशलम। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8,691 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए हैं, जिससे देश में संक्रमणों की संख्या बढ़कर 1,242,262 हो गई है।

मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि इजरायल में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 26 से बढ़कर 7,567 हो गई, जबकि गंभीर स्थिति वाले रोगियों की संख्या 714 से घटकर 710 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 12,160 नए रिकवरी के मामले दर्ज होने के बाद वायरस से कुल रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,159,738 हो गई, जबकि कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 74,957 हो गए।

मंत्रालय के अनुसार इजरायल में कोविड-19 टीकों की पहली खुराक प्राप्त करने वालों की संख्या 60.7 लाख या इसकी कुल आबादी का 64.6 प्रतिशत से अधिक हो गई है, जबकि 55.9 लाख से अधिक ने दो खुराके ली हैं और 31 लाख से ज्यादा लोगों को तीन खुराके दी गई हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   22 Sep 2021 3:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story