इजरायल के विदेश मंत्री यायर लैपिड कोरोना पॉजिटिव
By - Bhaskar Hindi |11 Jan 2022 10:12 AM IST
कोरोना संक्रमण इजरायल के विदेश मंत्री यायर लैपिड कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
- इजरायल के विदेश मंत्री यायर लैपिड कोरोना पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, यरुशलम। इजरायल के विदेश मंत्री यायर लैपिड कोरोना पॉजिटिव हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इजरायल राज्य के स्वामित्व वाले कान टीवी समाचार का हवाला देते हुए बताया कि रविवार को कोरोना संक्रमित होने के बाद से मंत्री अपने घर पर क्वारंटीन में हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं।
लैपिड ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए से कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं।
उन्होंने लिखा, मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं क्योंकि मुझे टीका लगा हुआ है। उन्होंने इजराइलियों से आग्रह किया कि वे सभी टीका लगवाएं और मास्क पहनें। हम जल्दी ही इससे उबर पाएंगे।
लैपिड कोरोनोवायरस से संक्रमित होने वाले दूसरे इजरायल के मंत्री हैं। यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब देश ओमिक्रॉन वेरिएंट की संक्रामक लहर से जूझ रहा है।
आईएएनएस
Created On :   11 Jan 2022 11:00 AM IST
Next Story