वर्ष 2021 में इजराइल का होटल राजस्व हुआ दोगुना

Israels hotel revenue doubled in 2021
वर्ष 2021 में इजराइल का होटल राजस्व हुआ दोगुना
इजरायल वर्ष 2021 में इजराइल का होटल राजस्व हुआ दोगुना
हाईलाइट
  • 24 घंटे के लिए क्वारंटीन

डिजिटल डेस्क, तेल अवीव। इजरायल में पर्यटक होटलों का कुल राजस्व 2021 में दोगुना हो गया। यह जानकारी एक आधिकारिक रिपोर्ट में दी गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि पर्यटक होटलों का राजस्व पिछले साल 2.5 बिलियन डॉलर था, जबकि 2020 में यह 1.25 बिलियन डॉलर था। वैश्विक कोविड-19 महामारी के कारण, 2020 में दर्ज की गई 65 प्रतिशत की गिरावट के बाद राजस्व में उछाल आया।

होटल के राजस्व में वृद्धि 2021 की दूसरी तिमाही में शुरू हुई, जिसमें इजराइल कोविड-19 लॉकडाउन से धीरे-धीरे बाहर निकला और तीसरी तिमाही में एक बिलियन डॉलर से अधिक की वृद्धि दर्ज की। रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल में पर्यटक होटलों में कर्मचारियों की संख्या 25.1 प्रतिशत बढ़ी है, जो 2020 में मासिक औसत 21,100 से बढ़कर पिछले साल 26,400 हो गई।

महामारी के मद्देनजर, इजराइल जाने वाले सभी पर्यटकों को इजराइल जाने से पहले और फिर हवाई अड्डे पर उतरने से पहले कोविड का पीसीआर टेस्ट कराना पड़ता है। इसके बाद कोविड परिणाम निगेटिव आने के बाद उन्हें 24 घंटे के लिए क्वारंटीन से भी गुजरना पड़ता है।

 

 (आईएएनएस)

Created On :   24 March 2022 7:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story