केन्या : 16 हजार परिवार को मिलेगी उपग्रह टीवी सेवा

Kenya: 16 thousand families will get satellite TV service
केन्या : 16 हजार परिवार को मिलेगी उपग्रह टीवी सेवा
केन्या : 16 हजार परिवार को मिलेगी उपग्रह टीवी सेवा

बीजिंग, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)। केन्या में दस हजार गांवों में टीवी सेवा नामक परियोजना का निर्माण पूरा होने का समारोह राजधानी नैरोबी में आयोजित हुआ। यह इस बात का द्योतक है कि केन्या के 800 गांवों में 16 हजार परिवारों को मुफ्त उपग्रह टीवी सेवा मिलेगी।

दस हजार गांवों में टीवी सेवा नामक परियोजना चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा साल 2015 में आयोजित चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के जोहानसबर्ग शिखर सम्मेलन में प्रस्तुत चीन-अफ्रीका मानविकी सहयोग के कदमों में से एक है, जिसका उद्देश्य 30 से ज्यादा अफ्रीकी देशों के दस हजार से अधिक गांवों में उपग्रह डिजिटल टीवी सेवा मुहैया करवाया जाना है। केन्या इस परियोजना के कार्यान्वयन में पहले खेप वाला देश है। राजधानी नेरौबी से सुदूर समुद्री द्वीप तक इस देश के 47 जिले के 800 गांवों में उपग्रह टीवी सिग्नल उपलब्ध होगा।

केन्या के सूचना, संचार और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारी हसबन मालवी ने कहा कि चीन केन्या के विकास का महत्वपूर्ण साझेदार है। चीन केन्या में बहुत से क्षेत्रों के विकास के समर्थक हैं। रेडियो और टीवी सहायता प्राप्त वाला नया क्षेत्र है। वहीं केन्या स्थित चीनी राजदूत वू फ ने आशा जताई कि दस हजार गांवों में टीवी सेवा नामक परियोजना से ज्यादा से ज्यादा केन्याई लोगों के पास अधिक योग्य सूचनाएं और अच्छे प्रोग्रामों की पहुंच हो सकेगी।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   22 Dec 2019 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story