कुंजीभूत तकनीक अपनाने की जरूरत : शी चिनफिंग

- कुंजीभूत तकनीक अपनाने की जरूरत : शी चिनफिंग
बीजिंग, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। 17 सितंबर को चीनी राष्ट्रपति ने हुनान प्रांत की राजधानी छांग शा में एक उत्पाद विनिर्माण उद्यम का निरीक्षण करते समय बल दिया कि कुंजीभूत व केंद्रीय तकनीक और विनिर्माण उद्योग को अपनाने की जरूरत है।
उस दिन शी चिनफिंग ने सनवार्ड उपकरण लिमिटेड कंपनी का दौरा किया। 21 साल पहले स्थापित इस कंपनी ने सार्वभौमिक बौद्धिक संपदा अधिकार और केंद्रीय प्रतिस्पर्धात्मक शक्ति संपन्न 200 से अधिक उच्च स्तरीय साजो सामान का विकास किया, जो 100 से अधिक देशों व क्षेत्रों में निर्यात किये जाते हैं। सनवार्ड विश्व के शीर्ष 50 इंजीनियरिंग मशीन उद्यमों और विश्व के शीर्ष 20 उत्खनक निर्माण उद्यमों में शामिल है।
छांग शा में मा लान शान वीडियो सांस्कृतिक सृजन व्यवसाय पार्क में शी चिनफिंग ने सांस्कृतिक सृजन की रचनाएं देखीं और युवा कार्यकतार्ओं के साथ बात की।
(साभार--चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   18 Sept 2020 7:31 PM IST