जॉर्डन के किंग अबदुल्ला ने की नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति

King Abdullah of Jordan appoints new Prime Minister
जॉर्डन के किंग अबदुल्ला ने की नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति
जॉर्डन के किंग अबदुल्ला ने की नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति
हाईलाइट
  • जॉर्डन के किंग अबदुल्ला ने की नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति

अम्मान, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला ने शाही महल के सलाहकार बिशर अल-खसावनेह को देश का नया प्रधान मंत्री नियुक्त किया है। उमर रजाज के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद बिशर अल-खसावनेह को प्रधानमंत्री बनाया गया है।

रॉयल हैशमाइट कोर्ट ने बुधवार को ट्विटर पर कहा, महामहिम अब्दुल्ला द्वितीय ने बिशर अल-खसावनेह को अपना नया मंत्रिमंडल बनाने का काम सौंपा है। अम्मान स्थित रोया न्यूज ने ये रिपोर्ट दी है।

शाही महल के अनुसार, पूर्व विदेश मंत्री बिशर अल-खसावनेह अब आगामी 10 नवंबर को संसदीय चुनावों की देखरेख भी करेंगे।

3 अक्टूबर को निवर्तमान प्रधान मंत्री के इस्तीफे के बाद ये नई नियुक्ति की गई है।

27 सितंबर को किंग अब्दुल्ला ने आगामी चुनावों का मार्ग प्रशस्त करते हुए प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया था।

प्रतिनिधि सभा या निचले सदन में 130 सीटें हैं।

एसकेपी

Created On :   8 Oct 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story