Coronavirus: फ्रांस में 22,614 पर पहुंच कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अबतक 369 मरीजों की मौत
डिजिटल डेस्क, पेरिस, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से संक्रमित 369 मरीजों की मौत के बाद शनिवार तक कोरोनावायरस संक्रमण के चलते मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 22,614 हो गई। हेल्थ मिनिस्ट्री ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मौत के आंकड़ों में वृद्धि के बाद भी इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती होने वाले कुल संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मिनिस्ट्री की ओर से जारी आंकड़ों के हवाले से कहा, पिछले 24 घंटों में अकेले अस्पतालों में हुई 198 अन्य मौतों के चलते यहां हॉस्पिटल में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 14,050 हो गई है। यह एक महीने में डेली आंकड़ों में आई कमी है। मिनिस्ट्री ने कहा कि वर्तमान में कुल 4,725 कोरोना संक्रमित मरीज इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती हैं।
Created On :   26 April 2020 11:31 AM IST