कोविड-19 : भारत में मौत का आंकड़ा 4 हजार के पार, 6,977 नए मामले
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 6 हजार 977 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इसी अंतराल में अन्य 154 मौतें दर्ज होने के बाद महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 हजार के पार हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 38 हजार 845 रहा।मंत्रालय ने कहा, वर्तमान में कुल 77 हजार 103 लोग कोरोना संक्रमण से ग्रस्त हैं, जबकि महामारी के चलते अब तक 4 हजार 21 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हुए 57 हजार 721 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
देश में रविवार को 3 हजार 280 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद से भारत में रिकवरी रेट 41.57 प्रतिशत है। 50 हजार से अधिक मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां सर्वाधिक 50 हजार 231 मामले देखें गए है, जिनमें से 1 हजार 635 लोगों की मौत हुई है, जबकि उपचार के बाद 14 हजार 600 लोग स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु में 16 हजार 277, गुजरात में 14 हजार 56 और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक कम से कम 13 हजार 418 संक्रमण के मामले सामने आए हैं।मौत के सर्वाधिक मामले वाले राज्यों में गुजरात (858), मध्य प्रदेश (290), पश्चिम बंगाल (272) और दिल्ली (261) शामिल हैं।
कोरोनावायरस संक्रमण के छह हजार से अधिक मामलों वाले अन्य राज्यों में राजस्थान (7,028), उत्तर प्रदेश (6268), मध्य प्रदेश (6,665) शामिल हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश (2,823), बिहार (2,587), हरियाणा (1,184), जम्मू एवं कश्मीर (1,621), ओडिशा (1,336), पंजाब (2,606) और तेलंगाना (1,854) जैस राज्य व केंद शासित प्रदेशों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
Created On :   25 May 2020 4:00 PM IST