कोविड-19 : इटली में 2 लाख से अधिक मामले, 28 हजार से अधिक मौतें

Kovid-19: more than 2 lakh cases in Italy, more than 28 thousand deaths
कोविड-19 : इटली में 2 लाख से अधिक मामले, 28 हजार से अधिक मौतें
कोविड-19 : इटली में 2 लाख से अधिक मामले, 28 हजार से अधिक मौतें

डिजिटल डेस्क, रोम, 2 मई (आईएएनएस)। इटली में कोरोनावायरस महामारी के चलते संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच गया। सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट द्वारा शुक्रवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 संक्रमण के कुल 2 लाख 7 हजार 428 मामले देखे गए, जिनमें से 28 हजार 236 लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले 24 घंटों में 269 नए मामले सामने आए हैं और गुरुवार के मुकाबले उपचार के बाद पूर्ण रूप से कुल 2,304 नए लोग स्वस्थ हुए। वहीं, देश में कोरोना से संक्रमित हुए कुल मामलों में से अब तक 78 हजार 249 उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के बुलेटिन के अनुसार, सक्रिय संक्रमणों की संख्या 608 मामलों से घटकर कुल एक लाख 943 हो गई है।वर्तमान में कुल संक्रिय संक्रमणों में से 1 हजार 578 लोग इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती हैं। इसमें एक दिन पहले गुरुवार की तुलना में 116 मरीजों की कमी आई है। वहीं, कुल 17, 569 लोग गुरुवार को अस्पताल में भर्ती थे। इस आंकड़े में भी 24 घंटों की तुलना में 580 की कमी देखी गई।

इमरजेंसी के तथाकथित दूसरे चरण में विनिर्माण, निर्माण और थोक क्षेत्रों में 4 मई से उत्पादक गतिविधियां फिर से शुरू की जा सकेंगी।सरकार की योजना है कि लॉकडाउन में धीरे-धीरे फिर से छूट दी जाए। 18 मई से रिटेलर्स, म्यूजियम, गैलरी और लाइब्रेरियों को खोला जा सकेगा। इसके बाद फिर 1 जून से बार, रेस्तरां, हेयरड्रेसर और ब्यूटी सैलूनों में काम की इजाजत दी जाएगी।

 

Created On :   2 May 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story