Coronavirus: अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार, 64 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत

Kovid-19: Number of infected in America cross 11 lakhs
Coronavirus: अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार, 64 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत
Coronavirus: अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार, 64 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत

डिजिटल डेस्क,  न्यूयॉर्क, 2 मई (आईएएनएस)। अमेरिका में कोरोनावायरस महामारी के चलते अब तक 11 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के हवाले से कहा, अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के मामलों की संख्या शुक्रवार शाम 7.40 (स्थनीय समयानुसार) तक 11 लाख 197 तक पहुंच गई। वहीं, महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 64 हजार 789 हो गया है।

सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के नवीनतम आंकड़ो के अनुसार, कुल 3 लाख 8 हजार 314 मामलों और 24 हजार 39 मौतों के साथ न्यूयॉर्क स्टेट कोविड-19 संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला राज्य है। इसके बाद कुल 1 लाख 21 हजार 190 संक्रमण के मामले और 7 हजार 538 मौतों सहित न्यू जर्सी का स्थान हैं। सीएसएसई के अनुसार, संक्रमण के 50 हजार से अधिक मामलों वाले अन्य राज्यों में मैसाचुसेट्स, इलिनोइस और कैलिफोर्निया शामिल हैं।

 

Created On :   2 May 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story