मध्य-पूर्व शांति समझौते के बारे में यूएनएससी को बताएंगे कुशनर

- मध्य-पूर्व शांति समझौते के बारे में यूएनएससी को बताएंगे कुशनर
संयुक्त राष्ट्र, 4 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद गुरुवार को बंद कमरे में एक बैठक करने जा रही है, जिसमें व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार जारेड कुशनर विश्व निकाय को अपने ससुर और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादास्पद मध्य पूर्व शांति समझौते के बारे में संतुष्ट करने की कोशिश करेंगे। हालांकि इस्लामिक सहयोग संगठन (आईओसी) इसे पहले ही खारिज कर चुका है।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने संयुक्त राष्ट्र में बेल्जियम के राजदूत मार्क पेक्सटीन डे ब्यूटवर्व के हवाले से सोमवार को कहा, समझ यह है कि अमेरिका ने अपनी योजना के बारे में परिषद के सदस्यों को बताने के लिए बंद कमरे में बैठक का आग्रह किया है। इस विचार के बारे में विशेष राजदूत के तौर पर जहां तक मैं समझता हूं, कुशनर इस बैठक में शामिल होंगे।
बेल्जियम फरवरी माह में सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा है।
उन्होंने पत्रकारों से कहा, बंद कमरे में बैठक संभवत: गुरुवार को अपराह्न् 12 बजे से 1 बजे के बीच होगी।
राजदूत ने कहा, सुरक्षा परिषद फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से भी मुलाकात करेगा।
28 जनवरी को, ट्रंप ने कशनर के बनाई इस विवादास्पद योजना का खुलासा किया था, जिसके तहत जेरूसलम को इजरायल की अविभाजित राजधानी मानते हुए द्विराष्ट्र समाधान बताया गया था।
Created On :   4 Feb 2020 5:01 PM IST