नेपाल में भूस्खलन, 11 लोगों की मौत और 23 लापता

Landslide in Nepal, 11 people dead and 23 missing
नेपाल में भूस्खलन, 11 लोगों की मौत और 23 लापता
नेपाल में भूस्खलन, 11 लोगों की मौत और 23 लापता
हाईलाइट
  • नेपाल में भूस्खलन
  • 11 लोगों की मौत और 23 लापता

काठमांडू, 11 जुलाई (आईएएनएस)। नेपाल में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के चलते मयागदी जिले में 11 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 23 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

काठमांडू पोस्ट ने नगरपालिका अधिकारी के हवाले से बताया, मारंग से 10 और थाडखानी से एक शव बरामद किए गए हैं। इसके अलावा रिख, कल्लेनी, रामचे, नामरूक और कामड़ी से 11 लोग, मलिक ग्रामीण नगर पालिका -7 के 8 और ताकाम से लापता हुए 3 लोगों को ढूंढने के प्रयास जारी हैं।

जिला पुलिस प्रमुख डीएसपी किरण कुंवर ने कहा कि निचले इलाके में मौसम की स्थिति में सुधार के बाद एक बचाव हेलीकॉप्टर भी राहत सामग्री के साथ स्थल की ओर उड़ान भरने की तैयारी कर रहा है।

बता दें कि इस जिले में हुए भूस्खलन में लगभग 43 घर दब गए हैं।

संपत्ति के कुल नुकसान का अभी तक पता नहीं चला है।

नगरपालिका अधिकारी ने कहा कि 400 से अधिक प्रभावित लोगों ने तक्म, मारंग और घण्टीवांग के सामुदायिक भवन और स्कूलों में शरण ली हुई है।

Created On :   11 July 2020 9:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story