लंदन: ऑक्सफोर्ड सर्कस स्टेशन पर फायरिंग, आतंकी हमले की आशंका

डिजिटल डेस्क, लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन के ऑक्सफोर्ड ट्यूब स्टेशन में फायरिंग की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। स्टेशन से लोगों को भागते हुए देखा गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद लंदन पुलिस मौके पर पहुंच गई है। गोलीबारी के बाद ऑक्सफोर्ड सर्कस स्टेशन को खाली कराया गया है। सभी लोगों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला जा रहा है। ऑक्सफोर्ड और बोन्ड स्ट्रीट को बंद कर दिया गया है। हालांकि इस हमले में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। यह घटना लंदन के स्थानीय समय के अनुसार करीब 4.45 बजे की है।
इसे आतंकी हमले के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन पुलिस द्वारा अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक गोलीबारी के कोई सबूत नहीं मिले हैं। न ही ऐसा कोई संदिग्ध का पता चला है। घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं और जांच जारी है।
फिलाहल बोल्ड स्ट्रीट और ऑक्सफोर्ड सर्कस स्टेशन पर दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर एकाउंट पर मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बताया कि फायरिंग में किसी के घाटल होने की खबर नहीं मिली।
गौरतलब है कि इससे पहले सितम्बर में लंदन मेट्रो में बड़े धमाके की खबर आई थी। यह धमाका पार्सन्स ग्रीन अंडरग्राउंड स्टेशन पर हुआ था। धमाके के बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी।
We have not located any trace of suspects, evidence of shots fired or casualties. Officers still on scene. If you are in a building stay there, if you are on the street in #OxfordStreet leave the area. Officers continue to search the area. More updates as soon as we have them
— Metropolitan Police (@metpoliceuk) November 24, 2017
A big thank you for bearing with us whilst we and @metpoliceuk responded to #OxfordCircus.
Armed officers were quickly on scene, no evidence of gunfire found. The area was searched swiftly and we are working to lift cordons and reopen stations.
— BTP (@BTP) November 24, 2017
Our response on #OxfordStreet has now been stood down. If you sought shelter in a building please now leave, and follow the direction of police officers on the ground if you need assistance
— Metropolitan Police (@metpoliceuk) November 24, 2017
UK police at reported incident at Oxford Circus station. https://t.co/IgP3ZcsA3U
— The Associated Press (@AP) November 24, 2017
Created On :   25 Nov 2017 12:25 AM IST