कुक के तंज पर जकरबर्ग का जवाब- ‘फेसबुक सिर्फ अमीरों के लिए नहीं’

कुक के तंज पर जकरबर्ग का जवाब- ‘फेसबुक सिर्फ अमीरों के लिए नहीं’

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। फेसबुक डेटा लीक मामले को लेकर मार्क जकरबर्ग और टिम कुक की जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एपल के सीईओ टिम कुक के आरोपों का करारा जवाब दिया है। हाल ही में कुक की ओर से लगाए गए आरोपों को जकरबर्ग ने बेबुनियाद बताया है। जकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक सिर्फ अमीरों के लिए नहीं है। अगर इसकी सुविधा के लिए यूजर्स से फीस लेने लगे तो हर व्यक्ति ये बोझ नहीं उठा पाएगा। इसके साथ ही जकरबर्ग ने अपने विज्ञापन पर आधारित बिजनेस मॉडल का बचाव भी किया है।

डेटा लीक के बाद कुक ने कसा था तंज
फेसबुक डेटा लीक मामले को लेकर टिम कुक ने जकरबर्ग और उनकी कंपनी फेसबुक की निंदा की थी। कुक ने जकरबर्ग पर तंज कसते हुए कहा था कि फेसबुक की डेटा कलेक्शन तकनीकें खराब हैं।  फेसबुक में यूजर्स से बहुत सारी निजी जानकारियां ली जाती हैं और उनको कलेक्ट कर एडवर्टाइजर्स को बेच दिया जाता है। कुक ने ये भी कहा था कि अगर हम भी अपने कंस्टमर्स की जानकारियों का ऐसे इस्तेमाल करने लगें तो काफी पैसा कमा सकते हैं लेकिन हम कभी ऐसा नहीं करेंगे।

मार्क जकरबर्ग ने कुक को दिया जवाब  
जकरबर्ग ने कहा कि सच ये है कि अगर आप ऐसी सेवा तैयार करते हैं जो दुनियाभर के लोगों को एक दूसरे से जोड़ती है। तब कई ऐसे लोग होते हैं जो इसकी कीमत नहीं चुका सकते। उन्होंने कहा कि विज्ञापन आधारित बिजनेस मॉडल एक तरीका है अगर फेसबुक अपनी सर्विसेज के लिए फीस लेने लगे तो सभी लोग बोझ नहीं उठा पाएंगे।

जानिए क्या है फेसबुक डेटा लीक का पूरा मामला
दरअसल आरोप लगाया गया है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान लगभग 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स के निजी जानकारियों का गलत इस्तेमाल हुआ है। गौरतलब है कि इसी चुनाव के बाद डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं। वहीं इस मामले में मार्क जकरबर्ग ने अपनी गलती मानते हुए फेसबुक यूजर्स से माफी तक मांगी थी।

टिम कुक-जकरबर्ग की जुबानी जंग
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मार्क जकरबर्ग और टिम कुक आमने-सामने आए हैं। इससे पहले 2015 में टिम कुक ने सिलिकॉन वैली की उन कंपनियों की आलोचना की थी जो लोगों को फ्री सर्विस देने के लिए लुभाती हैं। लेकिन असलियत में वे इसकी कीमत उनकी निजी जानकारियों को बेचकर वसूलती हैं। उस दौरान भी कुक ने कहीं न कहीं फेसबुक पर ही निशाना साधा था।

जकरबर्ग पहले भी दे चुके हैं जवाब
जकरबर्ग ने टिट कुक को जवाब देते हुए कहा था कि एपल अपने कस्टमर्स के हितों को अनदेखा करता है। अगर एपल को अपने कस्टमर्स की थोड़ी भी फिक्र होती तो वे अपने प्रॉडक्ट्स की कीमत इतनी ज्यादा नहीं रखते।
 

Created On :   3 April 2018 11:56 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story