G-20 समिट में ब्रिक्स नेताओं की बैठक, जिनपिंग बोले- विवादों का शांतिपूर्ण समाधान खोजें

Meetings of BRICS leaders at the G-20 summit, Jinping spoke - find a peaceful solution to the disputes
G-20 समिट में ब्रिक्स नेताओं की बैठक, जिनपिंग बोले- विवादों का शांतिपूर्ण समाधान खोजें
G-20 समिट में ब्रिक्स नेताओं की बैठक, जिनपिंग बोले- विवादों का शांतिपूर्ण समाधान खोजें

डिजिटल डेस्क, हैम्बर्ग. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिक्स देशों से शुक्रवार को अपील की है कि वे क्षेत्रीय संघर्षों और विवादों का राजनीतिक एवं शांतिपूर्ण समाधान खोजें। सिक्किम क्षेत्र में भारत-चीन के बीच गतिरोध और विवादित दक्षिण एवं पूर्व चीन सागरों में बीजिंग के दावों के बीच शी जिनपिंग ने यह बात कही है।

शी ने जर्मन शहर हैमबर्ग में जी-20 शिखर सम्मलेन के इतर ब्रिक्स देशों के नेताओं की अनौपचारिक बैठकों में यह अपील की। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी के अलावा ब्राजील के राष्ट्रपति माइकर टेमेर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा भी शामिल थे। जिनपिंग ने साथ ही ब्रिक्स देशों के सदस्यों से अपील की है कि वे वैश्विक मुक्त अर्थव्यवस्था का सतत निर्माण करें, बहुपक्षवाद को समर्थन दें और साझा विकास को प्रोत्साहित करें।

 

Created On :   8 July 2017 12:34 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story