मैं बेईमान होता तो 1998 में ही क्लिंटन से 5 अरब डॉलर ले लेता : नवाज

Nawazs disclosure, instead of taking nuclear tests in Pakistan, the US President had offered $ 5 billion
मैं बेईमान होता तो 1998 में ही क्लिंटन से 5 अरब डॉलर ले लेता : नवाज
मैं बेईमान होता तो 1998 में ही क्लिंटन से 5 अरब डॉलर ले लेता : नवाज

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। शरीफ ने बुधवार को कहा कि 1998 में पाकिस्तान में न्यूक्लियर टेस्ट न करने के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने उन्हें 5 अरब डॉलर का प्रस्ताव दिया था। शरीफ ने बुधवार को कहा है कि अगर उन्हें पाकिस्तान की चिंता नहीं होती, तो वो क्लिंटन के प्रस्ताव को स्वीकार कर लेते।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक राजनीतिक सभा को संबोधित करते हुए शरीफ ने बुधवार को कहा कि 'अगर मैं देश के प्रति ईमानदार न होता तो मैंने न्यूक्लियर टेस्ट न करने के बदले अमेरिका की ओर से दिए गए 5 अरब डॉलर के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया होता।' शरीफ पर फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है।

शरीफ ने ये बयान तब दिया है जब पनामागेट मामले में सुप्रीम कोर्ट के जरिए गठित जेआईटी ने उनके और उनके परिवार के ऊपर आरोप लगाए हैं। शरीफ के परिवार पर फर्जी दस्तावेज जमा करने और संपत्ति छिपाने का भी आरोप है। मामला सामने आने के बाद से ही पूरे पाकिस्तान में विपक्षी पार्टियां शरीफ से इस्तीफा मांग रही हैं। गौरतलब है कि भारत ने साल 1998 में तत्कालील प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था। इसके कुछ दिन बाद ही पाकिस्तान ने भी न्यूक्लियर टेस्ट किया था।

Created On :   20 July 2017 9:28 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story