नेपाल : रंगबिरंगे युन्नान की सैर शीर्षक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन

Nepal: Inauguration of a colorful exhibition titled Photo Exhibition of Yunnan
नेपाल : रंगबिरंगे युन्नान की सैर शीर्षक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन
नेपाल : रंगबिरंगे युन्नान की सैर शीर्षक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन

बीजिंग, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)। नेपाल के कला समिति में रंगबिरंगे युन्नान की सैर शीर्षक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ।

उद्घाटन समारोह में नेपाल स्थित चीनी दूतावास के अर्थतंत्र और वाणिज्य कांउसलर चांग फान ने कहा कि साल 2019 में चीन और नेपाल के बीच मित्रवत संबंध नए स्तर तक पहुंच गया। नेपाल में शीघ्र ही 2020 नेपाल की यात्रा शीर्षक गतिविधि आयोजित की जाएगी। योजनानुसार अगले साल करीब 20 लाख पर्यटक नेपाल की यात्रा करने आएंगे।

चीनी दूतावास नेपाल की इस योजना को बखूबी अंजाम देने में समर्थन करना चाहता है, कई चीनी उद्यम नेपाल के आधारभूत संस्थापन के निर्माण में प्रयासरत हैं, जिन्होंने भविष्य में नेपाल की सैर करने आए ज्यादा से ज्यादा आगंतुकों के आकर्षण के लिए नींव तैयार की।

चांग फान ने कहा कि पर्यटन उद्योग का विकास दो-तरफा है। मौजूदा प्रदर्शनी की विशेषता है कि उसमें नेपाली नागरिकों को प्रत्यक्ष तौर पर एक बहुमुखी और सुन्दर युन्नान प्रांत की झलक दिखाई देगी। आशा है कि ज्यादा से ज्यादा नेपाली लोग सैर करने और निवेश करने युन्नान जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, मौजूदा प्रदर्शनी में लुओ चोंगहुआ और ल्यू रानयांग समेत 9 फोटोग्राफरों की 70 रचनाएं प्रदर्शित की जा रही हैं, जिनमें मेली हिमपर्वत और शीमा नदी आदि सुन्दर प्राकृतिक दृश्यों की रचनाओं के अलावा, युन्नान प्रांत में वा जाति के शिनमी त्योहार, ई जाति के थ्याओछाई त्योहार और म्याओ जाति के लूश त्योहार आदि अल्पसंख्यक जातियों की रीति रिवाज वाली फोटो भी शामिल हैं।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   22 Dec 2019 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story