सांसदों ने हिंदी और भोजपुरी में ली शपथ, राष्ट्र भाषा 'नेपाली' का किया विरोध

डिजिटल डेस्क, काठमांडू। नेपाल में सभी सात प्रांतीय एसेंबली के सदस्यों ने रविवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। प्रांतों में नियुक्त किए गए गवर्नरों ने इन सभी सदस्यों को शपथ दिलायी। राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने 19 जनवरी को शीतल निवास में सात गवर्नरों को शपथ दिलायी थी। प्रतिनिधि सभा में निर्वाचित सदस्यों ने रविवार को मधेशी बहुल सीमावर्ती आठ जिलों के दो नंबर प्रदेश जनकपुर के अधिकांश सांसदों ने हिंदी, मैथिली और भोजपुरी में शपथ ली।
राष्ट्र भाषा में शपथ लेने किया विरोध
नेपाल की राष्ट्र भाषा "नेपाली" में शपथ ग्रहण करने कि परंपरा का विरोध करते हुए दो नंबर प्रदेश जनकपुर के सांसदों को अपनी मातृभाषा में शपथ ग्रहण करने दिया गया। शपथ ग्रहण प्रत्येक प्रदेश की अस्थायी राजधानी में लिया गया है। बता दें कि संविधान और प्रदेश सभा निर्वाचन कानून के तहत प्रदेश सभा में निर्वाचित वरिष्ठ सदस्य को प्रदेश प्रमुख द्वारा और वरिष्ठ सदस्य द्वारा अन्य सांसद को शपथ ग्रहण कराया जाता है। निर्वाचन समाप्त होने के डेढ़ माह बाद सरकार द्वारा प्रदेश प्रमुख नियुक्त करने के साथ ही निर्वाचन आयोग ने प्रदेश सभा का अंतिम परिणाम सार्वजनिक किया था।
प्रदेश नंबर एक कोषी के प्रमुख गोविंद सुब्बा ने 73 वर्षीय ज्येष्ठ सदस्य ओमप्रकाश सरावगी को शपथ ग्रहण कराया और इसके बाद सरावगी ने बाकी 93 प्रदेश सभा सदस्यों को शपथ दिलाई। जनकपुर में प्रत्यक्ष निर्वाचन के 64 सांसदों और समानुपातिक निर्वाचन के 43 सांसदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
11 सांसदों ने हिंदी भाषा में ग्रहण की शपथ
47 सांसदों ने मैथिली में शपथ ग्रहण की
24 सांसदों ने भोजपुरी में शपथ ग्रहण की
25 सांसदों ने नेपाली और 11 सांसदों ने हिंदी भाषा में शपथ ली।
अन्य सदस्यों ने मातृभाषा में ली शपथ
बता दें कि दो नंबर प्रदेश जनकपुर के प्रमुख रत्नेश्वर लाल कायस्थ ने वरिष्ठ सदस्य ललन लाल चौधरी को शपथ दिलाई और फिर चौधरी ने अन्य सदस्यों को उनकी मातृभाषा में शपथ दिलाई। प्रदेश नंबर तीन बागमती प्रमुख अनुराधा कोइराला ने वरिष्ठ सदस्य डोरमणि पौडेल को शपथ ग्रहण कराया और फिर पौडेल ने 109 सदस्यों को शपथ दिलाई। प्रदेश नंबर चार गंडकी के प्रदेश प्रमुख बाबूराम कुंवर ने वरिष्ठ सदस्य जनक लाल श्रेष्ठ को शपथ ग्रहण कराने के वाद 67 वर्षीय श्रेष्ठ ने 58 प्रदेश सभा सदस्य को शपथ ग्रहण कराया।
प्रदेश नंबर छह करनाली के प्रदेश प्रमुख दुर्गा केशर खनाल ने वरिष्ठ सदस्य 68 वर्षीय हिम बहादुर शाही को शपथ ग्रहण कराने के बाद शाही ने 39 सांसद को शपथ ग्रहण कराया। इसी तरह प्रदेश नंबर सात दूर पश्चिम के प्रदेश प्रमुख मोहनराज मल्ल ने वरिष्ठ सदस्य 74 वर्षीय दिव्यश्वरी शाह को शपथ ग्रहण कराया। इसके बाद शाह ने 52 प्रदेश सभा सदस्य को शपथ ग्रहण कराया।
Created On :   22 Jan 2018 11:07 AM IST