यौन शोषण के आरोपों से घिरे न्यूयॉर्क स्टेट अटॉर्नी जनरल ने दिया इस्तीफा

Newyork Attorney General give resignation due to allegations physical abuse
यौन शोषण के आरोपों से घिरे न्यूयॉर्क स्टेट अटॉर्नी जनरल ने दिया इस्तीफा
यौन शोषण के आरोपों से घिरे न्यूयॉर्क स्टेट अटॉर्नी जनरल ने दिया इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क स्टेट अटॉर्नी जनरल एरिक स्केंडरमैन ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वह यौन शोषण के मामले में फंसे थे। 4 महिलाओं ने उन पर शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। स्थानीय मैगजीन में इंटरव्यू के छपने के चार घंटे के बाद ही गवर्नर ऐंड्रयू कुओमो ने स्केंडरमैन का इस्तीफ मांग लिया। स्केंडरमैन ने एक बयान में कहा, "पिछले कुछ घंटों में मेरे खिलाफ कई गंभीर आरोप लगे, जिनका मैं पुरजोर तरीके से खंडन करता हूं।" उन्होंने कहा, "हालांकि ये आरोप मेरे पेशेवर आचरण या दफ्तर के संचालन से संबंधित नहीं हैं, लेकिन इससे मेरे काम करने पर भी प्रभाव पड़ेगा।

 

 

 

किसी भी महिला ने पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई

एरिक स्केंडरमैन ने कहा कि "मैं अपने पद से इस्तीफा देता हूं।" बता दें दो महिलाओं ने आरोप लगाया कि स्केंडरमैन से संबंधों के दौरान उन्होंने कई बार उनका शारीरिक उत्पीड़न किया। हालांकि इनमें से किसी भी महिला ने पुलिस में इस मामले की शिकायत नहीं की। तीसरी महिला ने भी इन दोनों महिलाओं को अपनी आप बीती बताई, लेकिन खुले तौर पर आगे आने से इंकार कर दिया। वहीं चौथी महिला ने बताया कि जब उसने स्केंडरमैन की बात मानने से इंकार कर दिया तो स्केंडरमैन ने उसे थप्पड़ मारा था। हालांकि इस महिला ने भी खुद की पहचान जाहिर करने से मना कर दिया था।

 

बता दें कि एरिक यौन उत्पीड़न के खिलाफ ‘मी टू अभियान’ में एक अहम भूमिका में रहे हैं। गवर्नर  कुओमो ने बताया, ‘द न्यूयार्कर ने अटॉर्नी जनरल एरिक श्नाइडरमैन पर एक आलेख छापा था जिस रिपोर्ट में कई महिलाओं ने उन पर उत्पीड़न के कई गंभीर आरोप लगाए थे। कानून से कोई भी ऊपर नहीं है चाहे वह न्यूयार्क का वरिष्ठ कानूनी अधिकारी ही क्यों ना हो।’’ उन्होंने कहा कि वह न्यूयार्क के डिस्ट्रिक अटॉर्नी से तथ्यों की ‘ तत्काल जांच ’ शुरू करने के लिए कहेंगे।

Created On :   8 May 2018 3:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story