उ. कोरिया ने अमेरिका के साथ शिखर वार्ता भंग करने की दी धमकी

North Korea threatens to back away from summit with Donald Trump
उ. कोरिया ने अमेरिका के साथ शिखर वार्ता भंग करने की दी धमकी
उ. कोरिया ने अमेरिका के साथ शिखर वार्ता भंग करने की दी धमकी

डिजिटल डेस्क, सियोल। उत्तर कोरिया ने गुरुवार को उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अगले दिनों में होने वाली शिखर वार्ता से पीछे हटने की चेतावनी दी है। फॉक्स मीडिया ने साउथ कोरियाई मीडिया में प्रकाशित खबरों के हवाले से बताया कि यदि अमेरिका गैरकानूनी और अपमानजनक गतिविधियां बंद नहीं करता तो उत्तर कोरिया, दोनो देशों के शीर्ष नेताओं के बीच सिंगापुर में होने वाली शिखर वार्ता से पीछे हट सकता है। 

अगले हफ्ते तय होगा वार्ता का भविष्य 


23 मई को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उत्तर कोरियाई प्रमुख किम जोंग उन के साथ उनकी शिखर बैठक का भविष्य अगले सप्ताह तय होगा। ह्वाइट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा अगले सप्ताह हम सिंगापुर में होने वाली शिखर बैठक के बारे में निश्चित रूप से कुछ कह पाएंगे। अमेरिकी अधिकारियों को उम्मीद है कि उत्तर कोरियाई अधिकारियों के साथ शिखर बैठक की तैयारियों को अंतिम रुप देने अगले सप्ताह प्रस्तावित बैठक के बाद स्थिति काफी कुछ साफ हो जाएगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि प्रस्तावित उत्तर कोरिया-अमेरिकी शिखर वार्ता में, अंतर-कोरियाई असहमतियों की वजह से, बाधा पड़ सकती है। 

युद्धाभ्यास को लेकर दी थी चेतावनी 


इससे पहले 18 मई को उत्तर कोरिया ने धमकी दी थी कि यदि अमेरिका ने दक्षिण कोरिया के साथ युद्धाभ्यास जारी रखा, तो वह अमेरिका के साथ प्रस्तावित शिखर बैठक से पीछे हट जाएगा। इसके साथ ही वह दक्षिण कोरिया के साथ जारी उच्च स्तरीय वार्ता को भी स्थगित कर देगा। उच्च स्तरीय वार्ता से उसका आशय उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच असैन्य क्षेत्र (डिमिलिटराइज्ड जोन) में पन्मुन्जोम इलाके में होने वाली शिखर बैठक से था, जो पिछले माह दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच अंतर-कोरियाई समिट के बाद आयोजित की जानी थी। उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी की पिछले सप्ताह की खबर के अनुसार अमेरिकी और उत्तर कोरियाई एयरफोर्स के बीच सैन्याभ्यास मैक्स थंडर ने अंतर कोरियाई संबंधों को बुरी तरह प्रभावित किया है। 

परमाणु परीक्षण स्थल नष्ट कर देगा उ. कोरिया 


दूसरी ओर, उत्तर कोरिया शुक्रवार तक अपने परमाणु परीक्षण स्थलों को खत्म करने के निर्णय पर कायम है। हालांकि ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि कोरियाई प्रायद्वीप में पैदा हुए ताजा गतिरोध की वजह से किम के साथ उनकी वार्ता में विलंब हो सकता है। उत्तर कोरिया शिखर वार्ता के प्रति संशय के बावजूद ऐलान के मुताबिक कार्रवाई करने को लेकर अडिग है। यहीं नहीं उत्तर कोरिया ने परमाणु स्थलों का विनाश देखने के लिए विदेशी पत्रकारों को भी एकत्रित कर लिया। 

महीने की शुरुआत में की थी घोषणा 


यदि मौसम ने साथ दिया तो शुक्रवार तक इस परमाणु परीक्षण स्थल को नष्ट किया जा सकता है। प्योंगयांग ने इस माह की शुरूआत में ही पूर्वोत्तर स्थित पंगगी-रि नामक परमाणु परीक्षण स्थल को पूरी तरह नष्ट करने की घोषणा की थी। यह परीक्षण स्थल उत्तर कोरिया के छह स्थलों में सबसे शक्तिशाली है। जहां उत्तर कोरियाई दावे के मुताबिक हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया गया था। परमाणु परीक्षण स्थलों को नष्ट करने की उत्तर कोरिया की योजना ट्रंप और किम मुलाकात के लिए एक योजनाबद्ध सद्भावना संकेत का हिस्सा थी। लेकिन दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों में ऐतिहासिक बैठक को लेकर पैदा हुए संशय के चलते इस नष्टीकरण पर संदेह जताया जाने लगा था। 

दो राय रखते हैं विशेषज्ञ 


सियोल स्थित उत्तर कोरियाई विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कू काब-वू ने कहा कि सब कुछ पतली बर्फ पर हो रहा है। ट्रंप परमाणु निरस्त्रीकरण बहुत तेजी से चाहते हैं, कुछ ऐसा जो उनके कार्यकाल में पहली बार किया जाए। ऐसी स्थिति में उन्हें उत्तर कोरिया को समान और त्वरित सुरक्षा गारंटी देनी होगी। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षक परीक्षण स्थल का नष्टीकरण बेहद करीब से देखेंगे। यहां विशेषज्ञ दो मत रखते हैं। पहला यह कि परीक्षण स्थल को नष्ट करने के बाद भी उत्तर कोरिया इसे दोबारा बना सकता है और दूसरा यह कि किम इसे नष्ट करने की ट्रंप की शर्त को मान चुके हैं। 

अमेरिका ने किया स्वागत 


सिंगापुर में 12 जून को ट्रंप और किम जोंग-उन के बीच होने वाली शिखर वार्ता की अनिश्चितता के बीच व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह दोनों नेताओं के इस सम्मेलन के लिए तैयार है। हालांकि उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त युद्धाभ्यास का विरोध करते हुए बैठक को रद्द करने की धमकी दी है, जबकि ट्रंप भी वार्ता में देरी होने की आशंका जता चुके हैं। इन सभी अनिश्चितताओं के बीच व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने संवाददाताओं से कहा कि यदि किम मिलना चाहते हैं तो हम शिखर सम्मेलन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नोर्ट ने उत्तर कोरिया की उस घोषणा का स्वागत किया है, जिसमें किम जोंग-उन ने परमाणु परीक्षण स्थल को खत्म करने का ऐलान किया था। 

Created On :   24 May 2018 9:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story