बीते एक सप्ताह में बढ़े ओमिक्रॉन के मामले, कम हो रहा डेल्टा वेरिएंट का कहर

Omicron major corona variants in the Netherlands
बीते एक सप्ताह में बढ़े ओमिक्रॉन के मामले, कम हो रहा डेल्टा वेरिएंट का कहर
नीदरलैंड कोरोना बीते एक सप्ताह में बढ़े ओमिक्रॉन के मामले, कम हो रहा डेल्टा वेरिएंट का कहर
हाईलाइट
  • बढ़ सकती है अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या

डिजिटल डेस्क, हेग। नीदरलैंड में बीते एक सप्ताह में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 50 प्रतिशत से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं डेल्टा वेरिएंट के मामले भी कम हो रहे हैं। इसकी घोषणा नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पब्लिक हेल्थ एंड एनवायरनमेंट (आरआईवीएम) ने की है।

आरआईवीएम ने मंगलवार को कहा, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से इजाफा होगा, जिससे अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या और बढ़ेगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इसलिए डच सरकार ने 19 दिसंबर से लॉकडाउन लगा दिया है। सिर्फ जरूरी दुकानें खुली रहने से सरकार को उम्मीद है कि लॉकडाउन और वर्तमान बूस्टर अभियान देश की स्वास्थ्य प्रणाली पर जितना संभव हो सके वेरिएंट के दबाव को कम करेगा।

(आईएएनएस)

Created On :   29 Dec 2021 5:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story