विश्व योग सम्मेलन में शामिल हुए एक हजार योग शिक्षक

One thousand yoga teachers attended the World Yoga Conference
विश्व योग सम्मेलन में शामिल हुए एक हजार योग शिक्षक
विश्व योग सम्मेलन में शामिल हुए एक हजार योग शिक्षक

बीजिंग, 3 नवंबर (आईएएनएस)। विश्व योग आदान-प्रदान सम्मेलन चीन के समुद्र तटीय शहर सानया में उद्घाटित हुआ। चीन, भारत, नेपाल, मलेशिया और अमेरिका आदि दर्जन से ज्यादा देशों व क्षेत्रों के करीब एक हजार योग शिक्षकों व योग प्रेमियों ने इस सम्मेलन में भाग लिया।

शनिवार को शुरू हुए इस पांच-दिवसीय गतिविधि के दौरान अंतरराष्ट्रीय योग शिखर सम्मेलन फोरम और योग मास्टर कोर्स आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ सानया के विभिन्न दर्शनीय स्थानों पर योग अनुभव गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।

सानया के डिप्टी मेयर छन थ्येच्युन ने उद्घाटन समारोह में कहा कि सानया में मौजूद सुंदर प्राकृतिक पर्यावरण और वातावरण योग संस्कृति से मेल खाते हैं, जहां योग प्रेमियों के लिए तपस्या करने का एक आदर्श स्थान है।

उन्होंने कहा कि यह सानया शहर में विश्व योग आदान-प्रदान सम्मेलन तीसरी बार आयोजित हो रहा है। आशा है कि योग प्रेमी सानया में एक अच्छा समय बिता सकेंगे।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   3 Nov 2019 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story