PAF चीफ ने दिया अमेरिकी ड्रोन्स को मार गिराएं जाने का आदेश

PAF chief ordered to kill American drones after attack on millitant compound
PAF चीफ ने दिया अमेरिकी ड्रोन्स को मार गिराएं जाने का आदेश
PAF चीफ ने दिया अमेरिकी ड्रोन्स को मार गिराएं जाने का आदेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने अपनी एयरस्पेस को लेकर सख्त रुख अपना लिया है। अमेरिका को भी अब वह बख्शने के मूड में नहीं है। पाकिस्तान एयरफोर्स (PAF) चीफ सोहेल अमन ने गुरुवार को अपनी फोर्स को आदेश दिया कि पाकिस्तानी एयरस्पेस का उल्लंघन करने वाले किसी भी ड्रोन्स को मार गिराया जाए, चाहे वो अमेरिका का ही क्यों न हो?

मिलिटेंट कंपाउंड को बनाया था निशाना
यह घोषणा उस वक्त सार्वजनिक हुई जब दो हफ्ते पहले, एक यूएस ड्रोन ने पाकिस्तान के ट्राइबल रीजन में मिलिटेंट कंपाउंड को निशाना बनाया। इस हमले में अमेरिकी ड्रोन ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। अफगानिस्तान की बॉर्डर के पास बसे आदिवासी इलाके में ये हमला किया गया था।

एयरस्पेस का उल्लंघन नहीं करेंगे बर्दाश्त
इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए PAF चीफ सोहेल अमन ने कहा कि हम अपनी एयर स्पेस का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेंगे। मैनें पाकिस्तानी एयर फोर्स को किसी भी देश के ड्रोन्स को मार गिराने का आदेश दिया है। चाहें वे अमेरिका का हों। अगर वे हमारे एयरस्पेस में प्रवेश करेंगे और देश की संप्रुभता के लिए खतरा बनेंगे, तो उन्हें मार गिराया जाएगा।

ड्रोन हमले से बौखलाया पाकिस्तान
अमेरिका के ड्रोन हमले से बौखलाएं पाकिस्तान के एयरफोर्स चीफ का ये आदेश कुछ कुछ समझ से परे है। यदि पाकिस्तान आतंकी ठिकानों पर अमेरिकी मिसाइल अटैक और पाकिस्तानी संप्रभुता की बात कर रहा हैं, तो संप्रभुता का ये उल्लंघन साल 2004 से चल रहा है। 30 नवंबर 2017 तक पाकिस्तान में होने वाले सभी अमेरिकी ड्रोन हमले के लिए सीआईए को  जिम्मेदार माना गया है।

विदेश मंत्रालय करता रहा है निंदा
ऐसा पहला मौका नहीं है जब ड्रोन हमले के बाद पाकिस्तान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले भी हर बार जब भी पाकिस्तानी धरती पर ड्रोन हमला हुआ है, विदेश मंत्रालय  निंदा वाला बयान जारी कर कहता रहा है कि वो अपनी जमीन पर इस तरह के हमलों की इजाजत नहीं देगा।

मारे जा चुके है कई बच्चे और महिलाएं 
मीडिया रिपोर्ट बताती है कि ऐसे हमलों में अबतक कई महिलाएं, बच्चे सहित सैकड़ों नागरिक मारे जा चुके है। इतना हीं नहीं कई लोग लापता हो गए, जिनका अबतक कुछ पता ही नहीं चला।

Created On :   8 Dec 2017 10:25 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story