पाक एयरफोर्स चीफ का आदेश- अमेरिकी ड्रोन दिखे तो मार गिराओ

pak air Force chief order to shoot american drones
पाक एयरफोर्स चीफ का आदेश- अमेरिकी ड्रोन दिखे तो मार गिराओ
पाक एयरफोर्स चीफ का आदेश- अमेरिकी ड्रोन दिखे तो मार गिराओ

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान और अमेरिका के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस बात का अंदाजा पाकिस्तान एयरफोर्स (PAF) चीफ सोहेल अमन के उस आदेश से लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने अमेरिकी ड्रोन्स को मार गिराने की बात कही है। सोहेल अमन ने गुरुवार को एयरफोर्स को आदेश दिया है कि अगर अमेरिकी ड्रोन पाकिस्तान के एयरस्पेस में दिखे तो उन्हें उड़ा दिया जाए।

एयरफोर्स चीफ ने कहा है कि पाकिस्तान यह बर्दाश्त नहीं करेगा कि कोई अन्य देश उसकी हवाई सीमा में प्रवेश करे। उन्होंने कहा, "यदि देश के एयरस्पेस का उल्लंघन किया जाता है तो अमेरिका सहित किसी भी देश के ड्रोन्स को मार गिराया जाएगा।"

पाक एयरफोर्स का यह बयान आतंकवाद को पनाह देने के मामले में अमेरिका से लग रही लगातार फटकार के बाद आया है। गौरतलब है कि अमेरिका पाकिस्तान को आंतक को पनाह देने के मामले में कईं बार लताड़ लगा चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया पर अपनी नई नीति की घोषणा किए जाने के दौरान भी पाकिस्तान को साइड लाइन रखा था। ट्रंप ने यह भी कहा था कि अमेरिका, अफगानिस्तान में जिन आतंकियों से लड़ता है और जिन आतंकियों के हाथों अमेरिकी सैनिक मारे जा रहे हैं, उन्हीं आतंकियों को पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर पनाह देता है। अपनी नई साउथ-एशिया पॉलिसी की घोषणा के दौरान ट्रंप ने पाकिस्तान से तालिबान के खिलाफ कड़े ऐक्शन लेने को भी कहा था।

हाल ही में अमेरिका की ओर से यह भी कहा गया था कि यदि पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर पनप रहे आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई नहीं करता है तो खुद अमेरिकी फौज इस मामले में हस्तक्षेप करेगी। आतंकवाद पर अपने स्पष्ट रूख के चलते करीब 2 सप्ताह पहले अमेरिकी ड्रोन्स ने अफगानिस्तान बॉर्डर के पास पाकिस्तान के आदिवासी इलाके में 3 आतंकवादियों को भी मार गिराया था।

Created On :   8 Dec 2017 12:49 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story