पाक कैबिनेट ने 9 मई के बाद लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील देने को मंजूरी दी
इस्लामाबाद, 7 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान मंत्रिमंडल ने 9 मई के बाद देश में कोविड-19 लॉकडाउन प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील देने को मंजूरी दे दी है।
डॉन न्यूज के मुताबिक, सूचना मंत्री शिबली फराज ने कैबिनेट बैठक के बाद संवाददाता सम्मलेन में कहा, प्रधानमंत्री इमरान खान ने फैसला किया कि छोटे व्यवसायों और परिवहन को कुछ हद तक फिर से खोल दिया जाना चाहिए ताकि इनसे जुड़े लोगों को कमाने का मौका मिल सके।
उन्होंने कहा कि खान ने हालांकि चेतावनी दी है कि वायरल बीमारी से खतरा खत्म नहीं हुआ है और अगर सरकार के मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन नहीं किया गया तो हालात फिर से बिगड़ सकते हैं।
सरकार कोविड-19 मामलों में उछाल के बावजूद अधिक कारोबार और सेक्टर खोलने जा रही है। देश में 544 मौतों के साथ कोरोना मामलों की संख्या 23,655 हो चुकी है।
दो बुरी तरह प्रभावित प्रांतों पंजाब और सिंध ने भी कुछ व्यवसायों जैसे कपड़ा, जूते, ऑटोमोबाइल और स्पेयर पार्ट्स को फिर से खोलने की अनुमति देकर लॉकडाउन में छूट की घोषणा की है।
Created On :   7 May 2020 5:31 PM IST