- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- PAK PM Imran Khan accepts 2019 Balakot air strike in Asia Society program
दैनिक भास्कर हिंदी: एयर स्ट्राइक: इमरान बोले- पता था भारत अटैक करेगा, हम बमबारी करते तो विवाद बढ़ जाता
हाईलाइट
- इमरान खान ने स्वीकारी एयर स्ट्राइक की बात
- हमे पता था पुलवामा अटैक के बाद भारत कार्रवाई करेगा- इमरान खान
- हम नहीं चाहते थे विवाद बढ़े इसलिए नहीं किया था हमला- इमरान खान
डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने न्यूयॉर्क में एशिया सोसाइटी के एक कार्यक्रम में कहा, हमें (पाकिस्तान) पता था कि पुलवामा हमले के बाद भारत हम पर अटैक करेगा। जब भारतीय सेना कार्रवाई कर रही थी तो हम अपने राडार से देख पा रहे थे। इमरान ने कहा कि हम भी भारत पर बमबारी कर सकते थे, लेकिन फिर विवाद बढ़ जाता।
पाक पीएम इमरान खान ने कहा, मुझे सुबह 3 बजे सेना प्रमुख और एयर चीफ ने फोन किया और बताया कि भारत ने एयर स्ट्राइक की है। हमने भी उनके कई स्थान लॉक किए थे। मैंने कहा सुबह देखना चाहिए कि कितना नुकसान हुआ है, क्योंकि उस वक्त रात का अंधेरा था।इमरान ने कहा, सुबह हमने देखा कि कोई नुकसान नहीं हुआ है।
इमरान खान ने कहा, हम चाहते तो भारत पर जबावी हमला कर सकते थे, लेकिन ऐसा करने से विवाद ज्यादा बढ़ जाता। उन्होंने कहा, एशिया सोसाइटी में हो रहा भाषण मेरे लिए नेट प्रैक्टिस जैसा है। मैंने 23 साल के अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी ऐसा उत्साह यूएन स्पीच के लिए नहीं देखा। मुझे वैसा ही लग रहा है जैसा वर्ल्ड कप फाइनल के पहले लग रहा था।
इमरान खान ने आगे कहा, मुझसे ज्यादा भारत को पाकिस्तान में कोई नहीं जानता। पहले भारत में जाता था तो लोग कहते थे कि यह एक बड़ा देश है, जहां सबके लिए जगह है। आज भारत से वही दोस्त फोन करके कहते हैं कि जिन्ना सही थे। इमरान ने कश्मीर को लेकर कहा कि जम्मू-कश्मीर में जब पाबंदियां हटेंगी तो डर है कि वहां बहुत खून खराबा होगा। भारत में 18 करोड़ मुस्लिम हैं। मुझे डर है यदि हालात खराब होते हैं तो वो भी प्रभावित होंगे।
भोपाल: आईसेक्ट द्वारा डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट द्वारा लर्निंग एंड डेवलपमेंट की पहल के तहत बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में "टीम बिल्डिंग, टाइम मैनेजमेंट और सॉफ्ट स्किल्स" विषय एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आईसेक्ट भोपाल की कॉर्पोरेट एचआर टीम इस अवसर पर बिलासपुर में उपस्थित रही और श्रीमती पुष्पा कश्यप की अध्यक्षता में टीम एचआर, बिलासपुर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस इंटरैक्टिव सत्र में 80 से अधिक फैकल्टी सदस्यों ने अपनी पूरी भागीदारी के साथ भाग लिया। विशेषज्ञ प्रख्यात वक्ता श्रीमती गीतिका जोशी जो प्रबंधन और सॉफ्ट स्किल्स में एक कॉर्पोरेट ट्रेनर हैं, ने बात करते हुए टाइम मैनेजमेंट के कई टिप्स दिए और कार्यस्थल पर प्रोडक्टिव होने के तरीके बताए। श्री गौरव शुक्ला, डॉ. सीवीआरयू के रजिस्ट्रार और प्रो-वाइस चांसलर श्रीमती जयती मित्रा ने इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मचारियों को अपस्किल करने में एलएंडडी/कॉर्पोरेट एचआर टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कुछ अंतराल पर अपने तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मचारियों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा। सीवीआरयू बिलासपुर के चांसलर श्री संतोष चौबे, आईसेक्ट के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह की निदेशक श्रीमती अदिति चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की सफलता पर टीम सीवीआरयू और कॉर्पोरेट एचआर/एल एंड डी को बधाई दी।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: इमरान ने कश्मीर मुद्दा उठाने पर एर्दोगान को शुक्रिया कहा
दैनिक भास्कर हिंदी: 'मिशन कश्मीर' पर पाक PM इमरान ने मानी हार- कहा नहीं मिला दुनिया का साथ
दैनिक भास्कर हिंदी: जब इमरान ने कहा, आप मेरी जगह होते तो आपको हार्ट अटैक हो जाता
दैनिक भास्कर हिंदी: इमरान का कबूलनामा- पाक आर्मी और ISI ने अलकायदा को दी ट्रेनिंग
दैनिक भास्कर हिंदी: इमरान ने ट्रंप से कश्मीर पर मध्यस्थता का आग्रह किया