- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- pakistan election 2018 opinion polls battles between PTI party PML-N and PPP
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान आम चुनाव की वोटिंग खत्म, इमरान सबसे आगे, हाफिज का बुरा हाल

हाईलाइट
- पाकिस्तान की जनता ने अपने नए प्रधानमंत्री को चुनने के लिए बुधवार को वोटिंग की।
- पाकिस्तान की संसद नेशनल असेंबली की 272 सीटों के लिए चुनाव हुए हैं और बहुमत के लिए 137 सीट की जरूरत है।
- इस बार सीधी टक्कर PML-N, PTI और PPP के बीच है।
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान आम चुनाव के लिए बुधवार को हुई वोटिंग के बाद आज गुरुवार सुबह तक लगभग पूर्ण नतीजे आ चुके हैं। 272 सीटों पर हुए चुनाव में इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी बड़े मार्जिन से आगे चल रही है। अब तक रूझान के अनुसार 272 सीटों में से इमरान की पार्टी को PTI 122 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि पूर्व पीएम नवाज शरीफ की PML-N 60 और PPP (बिलावल भुट्टो) 35 सीट पर आगे चल रही है। वहीं अन्य को 50 सीटें मिलती दिख रही हैं। बता दें कि पाक में सरकार बनाने के लिए 137 सीट की जरूरत होती है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान आम चुनाव में 272 सीटों के लिए बुधवार को वोटिंग की गई थी। इसके अलावा चार प्रांतों की विधानसभाओं के लिए भी मतदान किए गए। चुनाव बैलेट पेपर के जरिए हुए। सुबह 8 बजे शुरु हुई वोटिंग शाम 6 बजे थम गई। वोटिंग के बाद इनकी गिनती शाम 7 बजे शुरू हुई। इमरान खान की पार्टी PTI ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी जो आखिरी तक कायम रही। ऐसे में अब इमरान खान गठबंधन की सरकार बना सकते हैं। पाकिस्तान की संसद नेशनल असेंबली की 272 सीटों के लिए चुनाव हुए हैं और बहुमत के लिए 137 सीट की जरूरत है।
LIVE UPDATES:
08.25 AM : खी और हैदराबाद में चुनावी परिणाम पेपर पर दिए गए हैं। जबकि नियमानुसार पाकिस्तान चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव के परिणाम फॉर्म 45 पर दिए जाते हैं।
#PakistanElections2018 As per the rules, Election Commission of Pakistan officials are bound to provide results on Form 45, instead results were handed out on plain paper in Khi & Hyderabad. pic.twitter.com/cANGPAeUzU
— ANI (@ANI) July 26, 2018
गुरुवार सुबह...
08.00 AM : इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) 120 सीटों पर सबसे आगे चल रही है, जबकि PML-N 58, PPP (बिलावल भुट्टो) 33 सीटों पर आगे हैं।
==================================================================
12:14 PM: अनौपचारिक रुझान में इमरान खान की पार्टी PTI 107 सीटों पर आगे।
#PakistanGeneralElections: According to ARY news, Imran Khan’s PTI is leading in 107 seats as per unofficial trends pic.twitter.com/KCdGnsF5OG
— ANI (@ANI) July 25, 2018
12:02 PM: PML (N) की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने लगाए चुनाव में गड़बड़ी के आरोप।
12:01 PM: 272 में से 263 सीटों पर रुझान आए।
11:15 PM: पाकिस्तान में त्रिशंकु असेंबली के आसार।
10:15 PM: 272 में से 231 सीटों पर आए रुझान। जियो न्यूज के हवाले से कहा जा रहा है कि PTI ने 82, PML-N ने 57 और PPP ने 29 सीटों पर बढ़त बना ली है।
09:50 PM: PPP को 26 सीटों पर बढ़त।
09:35 PM: नवाज शरीफ की पार्टी PML(N) 49 सीटों पर आगे।
09:30 PM: हाफिज सईद की पार्टी को किसी सीट पर बढ़त नहीं।
09:24 PM: इमरान खान की पार्टी PTI रुझानों में आगे चल रही है, दूसरे नंबर पर नवाज शरीफ की पार्टी दूसरे नंबर पर है, तीसरे नंबर पर बिलावल की पार्टी है।
08:32 PM: मिंयावली पर आगे चल रहे हैं इमरान खान।
#UPDATE: PTI' chairman Imran Khan leading in NA-95 Mianwali, reports Geo News citing unofficial results from 3.78% polling stations
— ANI (@ANI) July 25, 2018
07:30: पाकिस्तान आम चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं। पहला रुझान इमरान खान के पक्ष में आया है और उनकी पार्टी PTI 2 सीटों पर आगे चल रही है।
06:10: आम चुनाव की वोटिंग खत्म। 7 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती।
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां ने किया मतदान। नवाज की मां ने पोलिंग स्टेशन एनए-124 पर पहुंचकर वोट डाला।
- मुख्य न्यायाधीश साकिब निसार लाहौर में मतदान केंद्र पर वोट डाला।
- प्रधानमंत्री के प्रबल दावेदार इमरान खान अपना वोट डालते समय उनकी पूरी वोटिंग प्रक्रिया वीडियो में कैद हो गई। चुनाव आयोग पाकिस्तान ने ईसीपी की "मतपत्र की गोपनीयता" कोड का उल्लंघन मानते हुए नोटिस जारी किया है। संभावना जताई जा रही है कि इमरान खान का मतदान कैंसिल किया जा सकता है।
The Election Commission of Pakistan stated that the media discussions pertaining to Pakistan Tehreek-i-Insaf (PTI) chief Imran Khan & Pakistan Muslim League-Nawaz (PML-N) president Shehbaz Sharif were a violation of ECP code of conduct
— ANI Digital (@ani_digital) July 25, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/ZozbyVINRi pic.twitter.com/RzgunivRQn
क्वेटा में बम ब्लास्ट, 28 की मौत
क्वेटा के बलूचिस्तान में इस्टर्न बायपास के पास एनए-260 निर्वाचन केंद्र पर बम ब्लास्ट किया गया। इस ब्लास्ट में अब तक 28 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों अनुसार मरने वालों की संख्या 30 से अधिक हो सकती है। मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावर पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाना चाह रहे थे, लेकिन बम मतदान के लिए खड़े लोगों के बीच गिरा। आईजी पुलिस मोहसिन बट्ट ने बताया कि मरने वालों में पुलिस अधिकारी सहित आम नागरिक भी शामिल हैं। जहां बलास्ट हुआ है वहां भारी संख्या में लोग वोट डालने के लिए एकत्रित थे। निशाना पुलिस वैन थी लेकिन बम आम लोगों पर जा गिरा।
11.47 बजे : लरकाना में ब्लास्ट
शाह मोहम्मद प्राइमरी स्कूल में PPP के फैसिलिटेशन कैंप के करीब हमला। चार लोगों के घायल होने की खबर है।
11.35 बजे : खैबर पख्तून
स्थानीय पंचायत द्वारा महिलाओं की वोटिंग में भाग न लेने की हिदायत के बाद भी बढ़ चढ़ कर घरों से बाहर निकल रही हैं। महिलाओं के मतदान करने में पुलिस और सेना मदद के लिए आगे आईं हैं और वह मतदान केंद्रों तक महिलाओं को लाने की जुगत में लगी हैं।
11.20 बजे : स्वाबी
खबर मिली है कि दो पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे। इस घटना में एक के मरने और दो के घायल होने की खबर थी।
11.00 बजे : मर्दान
PTI और एएनपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़े। इस भिड़ंत में काफी लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। खबर है कि मर्दान में गोलीबारी भी हुई है। पुलिस ने मामले को नियंत्रण में ले लिया है।
10.15 बजे : मुंबई हमले का मास्टर माइंड आतंकी हाफिज सईद लाहौर में मतदान किया।
Exclusive - #HafizSaeed Casts his vote in Lahore. #MML - #ElectionPakistan2018 pic.twitter.com/iWkfLVtbAY
— Election Pakistan (@PeaceConflictSA) July 25, 2018
#WATCH Lashkar-e-Taiba chief and Mumbai 26/11 attacks mastermind Hafiz Saeed after casting his vote at a polling booth in Lahore. #PakistanElections2018 pic.twitter.com/uPYLIyHYsq
— ANI (@ANI) July 25, 2018
शांति के लिए नोबेल प्राइज से सम्मानित मलाला युसुफजई ने लोगों से वोट डालने की गुजारिश की । उन्होंने ट्वीट कर महिलाओं से खासतौर पर कहा है कि -उठो, आगे बढ़ो और वोट दो क्योंकि शक्ति तुम्हारे हाथों में है।
The people of Pakistan - especially women - the power is in your hands. Get up, go and vote! Democracy shall win! #Election2018 pic.twitter.com/LqVRUK9cjO
— Malala (@Malala) July 24, 2018
10.00 बजे : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय बेनजीर भुट्टो की बेटी बख्तवार और आसिफा ने भी सिंध के नवाबशाह में वोटिंग की। दोनों ने एनए-213 पर वोट डाला।
सुबह 09.30 बजे : लाहौर में PML-N के प्रधानमंत्री उम्मीदवार शहबाज शरीफ मॉडल टाउन के बूथ पर वोट देने पहुंचे।
शहबाज शरीफ
सुबह 8.30 बजे...
महिला वोटरों में दिखा उत्साह, मतदान केंद्र पर पहुंचकर किया अधिकार का उपयोग
8 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव स्थगित
पाकिस्तान में आज वोटिंग से पहले 8 राष्ट्रीय एवं प्रांतीय असेम्बली निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव स्थगित कर दिया गया है। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईपीसी) ने पीके -78 पेशावर , पीपी -87 मियांवाली , पीएस -87 मलीर , पीके -99 डेरा इस्माइल खान , पीबी -35 मस्तुंग , पीपी -103 और एनए -103 फैसलाबाद निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव स्थगित कर दिया है।
पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ के सर्वे में सामने आया है कि इस बार पाकिस्तान की जनता ने इमरान खान को पीएम की गद्दी पर बैठाने का मन बना लिया है। सर्वे में इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को 83.07 प्रतिशत जनता ने अपनी पंसद बताया है। जबकि पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पार्टी 'पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (PML-N) को 12.58 प्रतिशत लोग पसंद करते हैं। अगर बात करें पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की तो सिर्फ 1.31 प्रतिशत पाक जनता ने ही इसे अपनी पसंद बताया है।
लोगों के बीच अपनी बात रखते हुए इमरान खान
19.71 लाख से अधिक जवानों ने मोर्चा संभाला
बुधवार को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। चुनाव प्रचार का दौर खत्म होते ही करीब 19.71 लाख से अधिक जवानों ने मतदान केंद्र को अपनी सुरक्षा में ले लिया है। पिछले कुछ चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान में बम ब्लास्ट भी हुए थे, जिसमें अभी तक करीब 160 लोगों की जान जा चुकी है। यही कारण है कि प्रशासन सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाह रहा है। प्रशासन ने आतंकी खतरे की आशंका के चलते पूरे पाकिस्तान में 3.71 लाख सैन्य टुकड़ियां और 16 लाख पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि आम चुनाव के दौरान इतनी भारी संख्या में सेना बल और पुलिस बल तैनात किया हो।
मैदान में उतरी आतंकी हाफिज सईद की पार्टी
इस बार के आम चुनाव में 26/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद की पार्टी भी मैदान में उतर गई है। हाफिज सईद अब अल्लाह-ओ-अकबर-तहरीक पार्टी के बैनर तले अपने उम्मीदवार खड़े कर रहा है। AAT अपने चुनाव प्रचार से जुड़े पोस्टर्स में हाफिज की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रही है। पार्टी भारत विरोधी विचारधारा और आतंकवाद समर्थक के लिए जानी जाती है।
कौन सी राजनीतिक पार्टियां हैं प्रमुख....
नवाज़ शरीफ की पार्टी 'पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (PML-N)' - 2013 में हुए आम चुनाव के बाद देश में दूसरी बार किसी राजनीतिक पार्टी ने पांच सालों का कार्यकाल पूरा किया और ये कीर्तिमान नवाज़ शरीफ की पार्टी PML-N के हिस्से गया। भ्रष्टाचार के आरोपों में बर्खास्त किए जाने के पहले वो पड़ोसी मुल्क के पीएम थे। फिलहाल अपनी बेटी मरियम के साथ वो जेल में बंद हैं।
बता दें कि नवाज के जेल चले जाने के बाद अब उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ ने PML-N की कमान संभाल ली है। शहबाज पंजाब के मुख्यमंत्री थे। नवाज अपनी बेटी मरियम को उत्तराधिकारी बनाना चाहते थे, लेकिन भ्रष्टाचार के मामले में मरियम को भी सजा हो चुकी है।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) - पार्टी के मुखिया बिलावल भुट्टो जरदारी बेनज़ीर भुट्टो के बेटे हैं। पार्टी ने देश में कई बार सरकार चलाई है और पिछले पांच सालों में देश को स्थायी विपक्ष भी दिया है। इस बार के चुनावी सर्वे में PPP को सिर्फ 1.31 प्रतिशत पाक जनता ने ही इसे अपनी पसंद बताया है।
बेटी मरियम के साथ पूर्व पीएम नवाज शरीफ
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI)- क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान खान की ये पार्टी देश में काफी लोकप्रिय है, लेकिन इस पार्टी को अभी तक के चुनावों में ज्यादा अच्छे वोट नहीं मिल पाए हैं। मगर इस बार के लगभग सभी चुनावी सर्वे में PTI को सबसे अधिक पसंद वाली पार्टी बताया गया है। इस बार PTI को 83.07 प्रतिशत जनता ने अपनी पंसद बताया है। देखने वाली बात होगी की हकीकत में यह पार्टी कैसा प्रदर्शन करती है।
PTI के नेता इमरान खान इस बार एक दो नहीं बल्कि 5 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। इमरान पंजाब प्रांत में 3 सीटों के अलावा खैबर पख्तुनख्वा और सिंध प्रांत से भी मैदान में उतर रहे हैं। वह कराची, लाहौर, रावलपिंडी, बन्नू के अलावा मियांवाली से चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 2013 में 4 सीटों से चुनाव लड़ा था।
कुल 342 सीटों के लिए होगा मतदान
पाकिस्तान में कुल 342 सीटों के लिए मतदान होना है। इसमें से 272 सीटों पर सीधे चुनाव होंगे, जबकि 70 सीटें रिज़र्व कैटगरी में आती हैं। रिज़र्व कैटगरी की कुल 70 सीटों में से 60 महिलाओं और 10 अल्पसंख्यकों के खाते में जाती हैं।
बेनज़ीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी
जानिए इस बार के पाक चुनाव की बड़ी बातें....
- इस बार के चुनाव के बाद पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा दूसरा मौक़ा होगा, जब एक निर्वाचित सरकार किसी असैन्य सरकार को सत्ता सौंपेगी।
- इस बार एक ऐसे राजनेताओं को चुनाव लड़ने की इजाज़त नहीं है, जो पाकिस्तान में तीन बार प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाल चुके हैं।
- पहले के मुक़ाबले कहीं अधिक महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं।
- पूरे देश में संसद की 272 सीटों पर लगभग 171 महिला उम्मीदवार खड़ी हुई हैं।
- इस चुनाव में ट्रांसजेंडर्स को भी राजनीति में हाथ आज़माने का मौक़ा मिला है।
- पांच ट्रांसजेंडर्स उम्मीदवारों को आम चुनाव लड़ने की इजाज़त दी गई है।
- ये चुनाव इस लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है कि इसमें अति दक्षिणपंथी और अतिवादी उम्मीदवार बड़ी संख्या में चुनाव लड़ रहे हैं।
- इस चुनाव में ईशनिंदा एक बड़ा मुद्दा है जिसके लिए पाकिस्तान में मौत की सज़ा का प्रावधान है।
MS Excel Training : आईसेक्ट द्वारा चार दिवसीय Advanced MS Excel Training का आयोजन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट द्वारा अपने employees के कौशल को बढ़ाने के प्रयास के तहत चार दिवसीय Advanced MS Excel Training का आयोजन किया गया। इसमें एक्सेल के Expert Trainer Shri Anil Upmanyu ने Excel की उपयोगिता से अवगत कराते हुए कई प्रकार के functions को सिखाया। इस दौरान उन्होंने पार्टिसिपेंट्स को प्रैक्टिकल एक्सरसाइज कराते हुए बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार एक्सेल बड़ी मात्रा में डाटा को हैंडल करता है और अलग-अलग कार्यों में इसका कैसे प्रयोग किया जा सकता है। वर्कशॉप में करीब 40 पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया और उन्हें समापन अवसर पर सर्टिफिकेट्स प्रदान किए गए। समापन अवसर पर AISECT E-Learn के एजीएम प्रभाकर सिन्हा विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने ट्रेनर Shri Anil Upmanyuको विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए वर्कशॉप की सराहना की और आगे भी ऐसे ही एडवांस स्तर के कौशल संबंधी ट्रेनिंग आयोजित करने की बात कही।
Training के आयोजन पर AISECT के निदेशक श्री सिद्धार्थ चतुर्वेदी जी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसलिए अपनी इसी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए लगातार कई उपयोगी ट्रेनिंग सेशन का आयोजन करता है। मुझे आशा है हमारे संस्थान के एम्पलॉइज द्वारा इसका पूरा लाभ लेते हुए अपना कौशल उन्नयन कर समाज के उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभने में अपना योगदान देंगे।
Training session का संयोजन आईसेक्ट प्रबंधन के अलावा आईसेक्ट एचआर (Learning and Development) की श्रीमती अर्चना जैन द्वारा किया गया। इस सेशन का आयोजन जून माह के अंत में किया गया।
क्लोजिंग बेल: : गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 111 अंक लुढ़का, निफ्टी भी टूटा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (01 जुलाई 2022, शुक्रवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 111.01 अंक यानी कि 0.21% की गिरावट के साथ 52,907.93 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.20 अंक यानी कि 0.18% की गिरावट के साथ 15,752.05 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी में तेजी रही एवं उसने 114 अंकों की बढ़त के साथ 33539.45 पर सत्र की समाप्ति दी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 में तेजी रही जो व्यापक खरीदारी दर्शाते हैं।क्षेत्र विशेष में रियलिटी तथा एफएमसीजी सूचकांक 1.5 प्रतिशत से 2.80 प्रतिशत बढ़े जबकि आयलएंडगैस सूचकांक ओएनजीसी तथा रिलायंस में बड़ी गिरावट के कारण 3 प्रतिशत गिरा। निफ्टी के शेयरों में आईटीसी, बजाज फाइनेंस,बजाज फिन सर्व, ब्रिटानिया में सर्वाधिक लाभ रहा जबकि ओएनजीसी, रिलायंस, बजाज ऑटो, पावर ग्रिड में सबसे अधिक हानि रही।
तकनीकी आधार पर दैनिक चार्ट पर निफ्टी ने हैमर सदृश कैंडल बनाया है जो आगामी सत्र में तेजी की चाल का संकेत है। साप्ताहिक चार्ट पर निफ्टी ने बुलिश हरामी कैंडल स्टिक प्रारूप की पुष्टि की है जो आनेवाले सत्र के लिए तेजी का संकेत है। निफ्टी ने 100 एचएमए पर सपोर्ट लिया है तथा इस स्तर के ऊपर बंदी दी है जो अगले सत्र के लिए एक शक्ति का परिदृश्य दर्शा रहा है। मोमेन्टम संकेतक दैनिक चार्ट पर स्टॉकिस्टिक एवं एमएसीडी सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं, ये भी निफ्टी में बढ़त आने का संकेत है।
निफ्टी 15500 पर सपोर्ट ले सकता है, तेजी में 15900 तात्कालिक अवरोध है। 15900 के ऊपर जाने पर तेजी की चाल गति पकड़ सकती है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा अवरोध 34000 है। कुलमिला कर निफ्टी 15500 के सपोर्ट के साथ शक्तिशाली लग रहा है।आज के सत्र में निफ्टी तथा निफ्टी शेयरों ने वैश्विक, विशेषकर अमेरिकी शेयर बाजार में दुर्बलता के बाद भी अच्छी शक्ति दिखाई। यदि भारतीय बाजार वर्तमान स्तरों की रक्षा करने में सफल रहते हैं, टिक पाते हैं तो फिर एक तीव्र तेजी की चाल आ सकती है तथा बुरा समय कुछ समय विशेष के लिए समाप्त भी हो सकता है।
पलक कोठारी
रीसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग
Source: Choice India
३२ साल के डॉ. राज पढियार ने देश भर में बनायी विशेष पहचान: गुजरात के गृहमंत्री, तेलंगाना एवं पोंडिचेरी के गवर्नर सहित देश विदेश की नामी हस्तियाँ करती है फ़ॉलो
डिजिटल डेस्क, भोपाल। थाने ज़िला के मीरा भायंदर के युवा उधमी - डॉ. राज पढियार ने अपने आंट्रेप्रेनरशीप और डिजिटल मीडिया से देश भर में अपनी विशेष पहचान बनायी हैं । इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की उन्हें ट्विटर पर गुजरात के गृह मंत्री - हर्ष संघवीजी, तेलंगाना एवं पोंडिचेरी गवर्नर - डॉ. तमिलिसाई सौंदराराजन, तहसीन पूनावाला, कोंग्रेस के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष - बी श्रीनिवास, भाजपा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एव सांसद - तेजस्वी सूर्या, उद्धव ठाकरे साहेब के पीए - बी के राजपूत, इनकम टैक्स कमिशनर - सुग्रीव मीना, ABP न्यूज़ के ऐंकर - विकास भदोरिया, राहुल गांधी के पीएस - कौशल विद्यार्थी, बोलीवुड अभिनेता अमित साध, WTO के भारत के डिरेक्टर - आशीष चंडोरकर, दुबई के शेख़ - डॉ. मोहम्मद अल हेमीयरी समित भारत सरकार के कई मंत्रालय, विभिन्न राज्य के प्रदेशध्यक्ष, सांसद, अभिनेता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नामी हस्तियाँ फ़ॉलो करती है । यह सभी लोग डॉ. राज के शिक्षण एवं डिजिटल मीडिया के क्षेत्र के बदोलत इनके सम्पर्क में रहकर निरंतर चर्चा एवं वार्ता विमश करते रहते है ।
डॉ. राज पढियार - एशिया की प्रसिद्ध एजुकेशन कंपनी -
डिजिटल गुरुकुल के संस्थापक है जिसने अभी तक पूरी दुनिया में ४५,०००+ से ज़्यादा छात्रों को डिजिटल क्षेत्र में प्रशिक्षा देकर उन्हें रोज़गार एवं स्टार्टअप के हेतु योग्य बनाया है । कोरोना काल में डॉ. राज की संस्था ने १५००+ से ज़्यादा भारत, दुबई के युवाओं को डिजिटल स्किल की निशुल्क शिक्षा देकर उन्हें रोज़गार प्राप्त करने में सहायता करी ।
डॉ. राज पढियार अब तक ५०००+ से ज़्यादा लेक्चर ले चुके है जिसमें ३१,०००+ छात्रों को ट्रेनिंग देके उन्हें रोज़गार हेतु योग्य बना चुके है । उन्होंने अब तक अपनी २ किताबें पब्लिश करी है १ - सोशल मीडिया एंड पॉलिटिक्स इन इंडिया - जिसे भारत के अग्रणी राजनेताओ ने पढ़कर उसकी सराहना की है, २ - फ़ंडामेंटलस ओफ़ डिजिटल मार्केट जो डिजिटल मीडिया विषय पर लिखी हुई भारत की पहली एकाडेमिक बुक है - यह बुक भारत के २५० से ज़्यादा कॉलेज के लाइब्रेरी में उपलब्ध है।
डॉ. राज पढियार को शिक्षा एवं डिजिटल क्षेत्र में योगदान के चलते उन्हें “दुनिया के सर्वश्रेस्ठ १०० डिजिटल लीडर” में स्थान मिला जो भारत के लिए बहोत गर्व की बात थी । इसके अलावा उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान, कलाकार मुकेश खन्ना एवं कई बड़े कलाकारों ने विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया है ।
अपने स्टार्टप के शुरुआती दौर में काफ़ी स्ट्रगल करने के बाद डॉ. राज पढियार ने अपने अथाग परिश्रम एवं मेहनत से आज जो मुक़ाम तक पहोचे है जिससे उनकी देश विदेश में लोग सराहना कर रहे है और भारत का नाम और रोशन किया है।
मूवर्स और पैकर्स: कैसे एश्योरशिफ्ट ने भारत में स्थानांतरण के अनुभव को बेहतर बनाया है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश में बढ़ती जनसंख्या, शैक्षिक प्रगति और मूल तोर से नौकरी के अवसर के कारण, देश के अंदर और विदेश के कई शहरों में, प्रवास करने वाले अन्य शहरों के लोगों की संख्या उल्लेखनीय मत्रा से वृद्धि पाई है।
इस कारण से स्थानांतरण सेवा के मांग में तेजी से वृद्धि हुई। कई पैकर्स एंड मूवर्स कंपनियों की स्थापना भी हुई है जो घर, कार्यालयों के सामना, कार, बाइक, आदि को स्थानांतरित करने के लिए आवश्यक सेवाएं प्रदान करती हैं। हालांकि, किसी भी नए उत्पाद के साथ, कई नकली और गैर-पेशेवर चलती कंपनि स्थापित होते हैं। धीरे-धीरे भारतीय स्थानांतरण बाजार में इस तरह के कंपनि आकर बेहद कम लागत वाली कोटेशन की पेशकश करके निर्दोष ग्राहकों का शिकार करना शुरू कर दिया। वे गुणवत्ता सेवाओं, अतिरिक्त सहायता आदि जैसे कई वादे करते हैं, लेकिन अंत में अक्सर ग्राहकों के पैसे और सामान लूट लेते हैं।
स्व-चलन के साथ आने वाली कठिनाइयों और जोखिमों को ध्यान में रखते हुए, पेशेवर स्थानांतरण सेवा प्रदाताओं को नियुक्त करने की सलाह दी जाती है लेकिन कंपनी के इतिहास और पृष्ठभूमि की जांच कर लेने के बाद। आपको एक पैकर्स मूवर्स कंपनी के पंजीकरण दस्तावेजों और पहले के ग्राहकों की कई समीक्षाएं पढ़ कर, उनका व्यापक शोध करना चाहिेए। लेकिन सामान्य ज्ञान के अनुसार, दस्तावेज़ीकरण, कंपनी विवरण, कार्यालय स्थान आदि की पुष्टि करना आसान काम नहीं है और पहली बार जांच करने वाले के लिए अत्यधिक समय लग सकता है।
प्रत्येक ग्राहक पहली कोशिश में अपने निकट के ईमानदार पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी से संपर्क कर रहा है और बाजार में धोखाधड़ी सेवा प्रदाताओं का खात्मा हो रहा है, यह सुनिश्चित करने के लिए एश्योरशिफ्ट की स्थापना की गई थी।
AssureShift Packers and Movers एक मानक बन गया है यह भारत का सबसे अच्छी ऑनलाइन पैकर्स और मूवर्स निर्देशिका है, जिसमें 25 से अधिक शहरों के शीर्ष पैकर्स और मूवर्स की सूची है। 2017 की शुरुआत में लॉन्च होने के बाद से, एश्योरशिफ्ट ने देश भर में 50,000 से अधिक परिवारों और व्यक्तियों को सफलतापूर्वक स्थानांतरित किया है। हमारे पार्टनर पैकर्स और मूवर्स के पास पर्याप्त अनुभव है और वे घरेलू सामान पैकिंग और मूविंग, कार ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज, बाइक शिफ्टिंग सर्विसेज, ऑफिस शिफ्टिंग आदि जैसे सभी प्रकार के सामानों को स्थानांतरित करने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं। हम सुनिश्चित करते हैं इस दौरान हमारी पार्टनर कंपनियां उच्च गुणवत्ता वाली सेवाओं, किफायती शुल्क, समय पर घर से पिकअप और डिलीवरी, पेशेवर व्यवहार जैसे पूर्ण ग्राहक सहायता का आश्वासन दे रही हैं।
एक बार जब ग्राहक पूछताछ फॉर्म भरते हैं, तो मुश्किल से 10 क्लिक के भीतर, एश्योरशिफ्ट निर्दिष्ट स्थानांतरण आवश्यकताओं के अनुसार ग्राहक के निकटतम 3 शीर्ष पैकर्स एंड मूवर्स कंपनियों को संदर्भित करता है। ग्राहक सटीक स्थानांतरण शुल्क प्राप्त करने के लिए प्री-मूव सर्वेक्षण कर सकते हैं और दरों, प्रोफाइल, समीक्षाओं और रेटिंग की तुलना करके सबसे उपयुक्त पैकर्स और मूवर्स कंपनी के साथ सौदा कर रहे हैं।
एश्योरशिफ्ट का 4-चरणीय तरीका एक सुनिश्चित स्थानांतरण के लिए
#1 पूर्ण तरह से बैकग्राउंड की जांच
एक पैकर्स और मूवर्स कंपनी की विश्वसनीयता साबित करने वाले मुख्य कागज-पत्र में से एक यह है कि उनके पास सरकार द्वारा दिए गए आवश्यक पंजीकरण दस्तावेज होना चाहिए। एश्योरशिफ्ट निम्न प्रकार से जाँच करके स्थानांतरण सेवा प्रदाताओं की पूरी गहराई से पृष्ठभूमि का सत्यापन करता है:
- कंपनी जीएसटी पंजीकरण,
- कार्यालय सेटअप, स्थान और प्रमाण,
- ओनर आईडी प्रूफ,
- संपर्क विवरण,
- ग्राहक प्रतिक्रिया के साथ पूर्व कार्य अनुभव,
- Google रेटिंग और समीक्षाएं।
एश्योरशिफ्ट ग्राहकों को परेशानी मुक्त और विश्वसनीय पैकिंग मूविंग सेवाएं प्रदान करने और उनके स्थानांतरण के अंत में 100% संतुष्टि की सुनिश्चित करता है।
#2 बजट के अनुकूल दरों पर सर्वोत्तम मिलान वाली सेवाएं
हमारे पार्टनर पैकर्स एंड मूवर्स के पास रिलोकेशन सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शन करने का अच्छा अनुभव है और ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार किसी भी आइटम को स्थानांतरित करने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं। वे शुरू से अंत तक पूरी प्रक्रिया को संभालने में सक्षम हैं, यानी, एक अच्छी तरह से नियोजित रणनीति तैयार करना, पैकिंग, लोडिंग, पूरी सुरक्षा के साथ वस्तुओं का परिवहन, और गंतव्य पर अनलोडिंग और अनपैकिंग करना।
युक्ति: भारत में सबसे सटीक पैकर्स और मूवर्स शुल्क प्राप्त करने के लिए (किसी भी आइटम को देश में किसी भी स्थान पर ले जाने के लिए), हमेशा एक भौतिक प्री-मूव सर्वेक्षण अनुरोध करें। जब मूवर्स व्यक्तिगत रूप से वस्तुओं का सर्वेक्षण करते हैं, तो उन्हें सटीक आवश्यकताओं का बेहतर विचार मिलता है और वे स्थानांतरण लागत की अधिक सटीक गणना करने में सक्षम होते हैं।
#3 लाइटनिंग-फास्ट रिस्पांस और एंड-टू-एंड सपोर्ट
एश्योरशिफ्ट ग्राहकों के किसी भी प्रश्न का तुरंत जवाब देकर आपके हर कदम को परेशान मुक्त बनाने के लिए निरंतर काम करता है।
- फॉर्म जमा करते ही ग्राहकों को तुरंत रेफर किए गए मूवर्स की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
- हमारे मूवर्स भी जल्दी से स्थानांतरण लागत का अनुमान लगाते हैं या भौतिक पूर्व-चाल सर्वेक्षण के लिए घर भी आ सकते हैं।
- एश्योरशिफ्ट के उपयोग सेआसान इंटरफेस के साथ, कई मूवर्स के विवरणों की तुलना कम समय में आसानी से की जा सकती है (जैसे, चेकिंग शुल्क, सेवाओं की पेशकश, रेटिंग, समीक्षा, आदि)।
साथ ही, एश्योरशिफ्ट सुनिश्चित करता है कि ग्राहकों को पूरी स्थानांतरण प्रक्रिया के दौरान आवश्यक समर्थन मिले, यानी अनुरोध जमा करने के समय से लेकर सामान की अंतिम डोरस्टेप डिलीवरी तक।
# 4 नियमित प्रतिक्रिया और गुणवत्ता संरक्षण
एश्योरशिफ्ट ग्राहकों की पूर्ण संतुष्टि सुनिश्चित करने के लिए काम करता है। ग्राहकों से नियमित फीडबैक लेने से संभावित ग्राहकों को अच्छी तरह से सूचित निर्णय लेने में मदद मिलती है और साथ ही साथ हर दिन काम करने की प्रक्रिया में सुधार होता है। एश्योरशिफ्ट को ग्राहकों द्वारा सामना की स्थानांतरण के समय आने वाली विभिन्न समस्याओं जैसे कि अचानक मूल्य वृद्धि, सामान का नुकसान, स्थानांतरण के दौरान मूवर्स के अनैतिक व्यवहार पता चलता रहता है।
प्राप्त शिकायतों की गंभीरता के आधार पर, एश्योरशिफ्ट सेवा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई करता है, :जैसे
- गैर-पेशेवर मूवर्स और पैकर्स को अस्थायी रूप से निलंबित या वेबसाइट से उनके व्यावसायिक प्रोफाइल को स्थायी रूप से हटाकर दंडित करना, साथ ही साथ
- लिस्टिंग में उच्च रैंक मैं रख के शीर्ष प्रदर्शन करने वाली कंपनियों को पुरस्कृत करना ।
निष्कर्ष के तौर पर
एश्योरशिफ्ट समझती है कि कई सारे सामान ले जाना जोखिम भरा हो सकता है और वित्तीय, मानसिक और शारीरिक दबाव पैदा कर सकता है, खासकर बिना किसी पूर्व अनुभव से किया गया हो तो। इसके अलावा, बहुत से ग्राहक वास्तव में भरोसेमंद स्थानांतरण सेवा प्रदाताओं को किराए पर लेने का सही तरीका भी नहीं जानते हैं। और तो और क्योंकि वर्तमान समय में कई धोखाधड़ी करने वाली कंपनियां भी बाजार में स्थापित हैं।
धोखेबाज पैकर्स और मूवर्स को खत्म करने के मिशन के साथ, एश्योरशिफ्ट ने स्थानांतरण कंपनियों के काम काज़ की प्रक्रिया में सुधार लाई हे, और इसके परिणामस्वरूप, भारत में पैकिंग और स्थानांतरित करने की प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव आया है। एश्योरशिफ्ट के माध्यम से जाने का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि भरोसेमंद पैकर्स और मूवर्स ढूंढना आसान हो जाता है, और बजट के अनुसार सही कंपनी मिनटों के अंदर मिल जाता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान के पहले सिख पुलिस ऑफिसर से बदसलूकी, परिवार सहित घर से निकाला
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान: चुनावी रैली में सुसाइड ब्लास्ट, 14 की मौत, 50 से अधिक घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: लंदन में नवाज शरीफ के घर के सामने हंगामा, PML-N और PTI कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प
दैनिक भास्कर हिंदी: कैफ ने की पाक टीम की तारीफ, ट्रोलर्स ने कहा- 400 चप्पल मारो इसे