- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Pakistan first Sikh police officer Gulab Singh forcibly evicted from his house
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान के पहले सिख पुलिस ऑफिसर से बदसलूकी, परिवार सहित घर से निकाला
हाईलाइट
- पाकिस्तान के पहले सिख पुलिस ऑफिसर गुलाब सिंह से बदसलूकी।
- गुलाब सिंह के साथ हाथापाई की गई फिर परिवार सहित घर से निकाला।
- गुलाब सिंह 1947 से लाहौर के डेरा चहल इलाके में रह रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पहले सिख पुलिस ऑफिसर के साथ बदसलूकी और जबरन उन्हें घर से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। लाहौर में मंगलवार को गुलाब सिंह के साथ उनके घर में कुछ लोगों ने हाथापाई की और परिवार सहित उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। वीडियो जारी कर गुलाब सिंह ने घटना की पूरी जानकारी दी साथ ही पुलिस से मदद की अपील की है।
Pakistan’s first Sikh police officer Gulab Singh was forcibly evicted from his house in Lahore's Dera Chahal, says 'my turban was forced open & hair was untied.' pic.twitter.com/qyMjuMsa5O
— ANI (@ANI) July 10, 2018
गुलाब सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें लाहौर स्थित उनके घर से जबरन बाहर निकाला गया, उनकी पगड़ी खोल दी गई, पूरे परिवार को धक्का देकर घर से बाहर निकाल कर घर पर ताला लगा दिया गया। गुलाब सिंह ने अपने साथ हुई इस घटना का वीडियो जारी कर पाकिस्तान में सिखों के साथ हो रहे अत्याचार का सबूत पेश किया है। गुलाब सिंह ने बताया कि वह 1947 से लाहौर के डेरा चहल इलाके में रह रहे हैं।
#WATCH: Pakistan’s first Sikh police officer Gulab Singh was forcibly evicted from his house in Lahore's Dera Chahal, says 'my turban was forced open & hair was untied. This is how Sikhs are treated in Pakistan.' pic.twitter.com/dIxqxb8K8M
— ANI (@ANI) July 10, 2018
I thank ANI and everyone for their support, the ill treatment being meted out to me is for the world to see.Even in 1947 we Sikhs did not leave Pakistan but now we are being forced to do so: Gulab Singh, Pakistani Policeman who was forcibly evicted from his house in Lahore pic.twitter.com/amUXoguSWR
— ANI (@ANI) July 11, 2018
गुलाब सिंह ने पुलिस से आग्रह किया कि, कम से कम 10 मिनट का समय दिया जाए। क्योंकि वह यहां 1947 से रह रहे हैं, लेकिन किसी से उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। वीडियो में उन्होंने कहा, मैं गुलाब सिंह पाकिस्तान का पहला सिख ट्रैफिक वॉर्डन हूं।
#WATCH: In a fresh video,#Pakistan’s first #Sikh police officer Gulab Singh who was forcibly evicted from his house in Lahore's Dera Chahal, says 'Even in 1947 we Sikhs did not leave Pakistan but now we are being forced to do so' pic.twitter.com/YwqSALUSvG
— ANI (@ANI) July 11, 2018
मेरे साथ चोर-डाकुओं के जैसा सलूक किया जा रहा है। मुझे मेरे घर से घसीटकर बाहर निकाला गया और मेरे घर में ताला लगा दिया गया।
#WATCH: Pakistan’s first Sikh police officer Gulab Singh was forcibly evicted from his house in Lahore's Dera Chahal. Pleads to the police, 'at least give us 10 minutes we are staying here since 1947. pic.twitter.com/wszl99bNJr
— ANI (@ANI) July 10, 2018
उन्होंने ये भी कहा कि एडिशनल सेक्रेटरी तारिक वजीर और पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान तारा सिंह ने कुछ लोगों को खुश करने के लिए यह काम किया है। कोर्ट में मेरे केस भी चल रहे हैं। गांव में सिर्फ मुझे ही निशाना बनाया जा रहा है। गुलाब सिंह ने अपील की है कि, मेरी ज्यादा से ज्यादा मदद करें और इस वीडियो को शेयर कर पूरी दुनिया को बताएं कि पाकिस्तान में सिखों के साथ कितनी ज्यादती हो रही है।
My house is sealed with all belongings including my slippers inside. Even this 'patka' on my head is an old rag which I just wrapped. I was harassed, beaten and my faith was disrespected: Gulab Singh, Pakistani Policeman who was forcibly evicted from his house in Lahore pic.twitter.com/va1tOGk3UM
— ANI (@ANI) July 11, 2018
गौरतलब है कि पाकिस्तान में लगातार सिख और हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। महीने ही पाकिस्तान में भी सिख कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी। खैबर पख्तूनवा प्रांत के पेशावर में सिख धर्मगुरु चरणजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पाकिस्तान में तालिबानी अल्पसंख्यक हिंदू और सिख समुदाय के लोगों को निशाना बना रहे हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान: चुनावी रैलियों में भारत के खिलाफ जहर उगल रहा हाफिज सईद
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तानी राजनेता भारत और अमेरिका के हाथों की कठपुतली : हाफिज सईद
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तानी सेना पर दिखा ‘ग्रे लिस्ट’ का असर, 12 आतंकियों को सजा-ए-मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान की जेल में बंद है 471 भारतीय कैदी, भारत ने भी सौंपी लिस्ट