पाकिस्तान : अनौपचारिक समिति एफएटीएफ बिलों पर चर्चा करेगी

- पाकिस्तान : अनौपचारिक समिति एफएटीएफ बिलों पर चर्चा करेगी
इस्लामाबाद, 12 सितंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तानी सरकार और विपक्षी सांसदों की एक अनौपचारिक समिति सोमवार को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) से संबंधित चार विधेयकों पर चर्चा करेगी। यह बैठक इन विधयकों पर चल रहे विरोध को खत्म करने के लिए की जाएगी।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, संसद के दोनों सदनों में पेश करने से पहले इन विधेयकों की जांच विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की अध्यक्षता में एक 24-सदस्यीय समिति ने की थी। इसमें पाकिस्तान की सत्तारूढ़ तहरीक-ए-इंसाफ और उसके सहयोगी और विपक्षी दलों के सदस्य शामिल थे।
हालांकि, इन प्रस्तावित विधेयकों पर बने गतिरोध के कारण विपक्षी सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया था और बाद में समिति भंग हो गई थी।
सूत्रों ने कहा कि इसके बाद नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने हस्तक्षेप कर सरकार और विपक्षी दलों को अनौपचारिक बातचीत करने के लिए आश्वस्त किया, ताकि एफएटीएफ से संबंधित इन कानूनों को अंतिम रूप दिया जा सके।
बता दें कि पाकिस्तान को 30 सितंबर को एफएटीएफ पर एक अनुपालन रिपोर्ट पेश करनी है।
एफएटीएफ से संबंधित इन विधेयकों को पारित करने के लिए संसद और सीनेट कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लिहाजा उन्होंने विपक्ष का समर्थन मांगा है।
पाकिस्तान 27-सूत्रीय कार्ययोजना को लागू करने और उसका पालन करने में विफल होने के चलते एफएटीएफ की ग्रे सूची में बना हुआ है। पाकिस्तान को यह योजना एशिया प्रशांत समूह (एपीजी) और एफएटीएफ द्वारा सौंपी गई थी।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इन कानूनों को मंजूरी मिलने से पाकिस्तान को इनका पालन करने में मदद मिलेगी, जिससे उसका नाम ग्रे सूची से हट सकेगा।
एसडीजे/एसजीके
Created On :   12 Sept 2020 5:00 PM IST