पाक के बदले बोल, कहा- 'कश्मीर समस्या का समाधान केवल बातचीत'

डिजिटल डेस्क,लंदन। यूएन में कश्मीर की आजादी का राग गाने वाले पाकिस्तान के सुर अचानक ही बदल गए हैं। हाल में पाकिस्तान के पीएम शाहिद खाकन अब्बासी ने एक बयान में कहा है कि "पाकिस्तान कश्मीर की आजादी का पक्षधर नहीं है और इस मुद्दे का समाधान केवल बातचीत ही है।" आपको बता दें पाक पीएम अब्बासी ने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स में कही। वो यहां साउथ एशियन सेंटर में "फ्यूचर ऑफ पाकिस्तान 2017" कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
पीएम ने कश्मीर पर बात करते हुए आगे कहा कि, उनका देश बातचीत का समर्थक है, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि दोनों देशों के जल्द बातचीत हो सकती है। उन्होंने ये भी कहा कि "जब तक कश्मीर विवाद का कोई सार्थक हल नहीं निकलता, दोनों देशों के बीच संबंध तल्ख बने रहेंगे।" अब्बासी ने ये बी साफ किया भारत के साथ युद्ध विकल्प नहीं है और कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों को केवल बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है।
दरअसल बात ना होने वजह पर अगर किया जाए तो ये इसका सीधा कारण दोनों देशों में होने वाले आम चुनाव हैं। 2018 में पाकिस्तान में आम चुनाव होने हैं और उसके अगले साल 2019 में भारत में चुनाव होने हैं। जिस वजह से दोनों देश कश्मीर समस्या के समाधान पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।
पाक विदेश मंत्री ने अमेरिका की मध्यस्थता किया स्वागत
दूसरी ओर पाक विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ भी सोमवार को इस्लामाबाद में कह चुके हैं कि "उनका देश भारत के साथ तनाव कम करने के लिए अमेरिका की मध्यस्थता का स्वागत करेगा, लेकिन वो युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में नई दिल्ली को बड़ी भूमिका देने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव के खिलाफ है। पाकिस्तान-अमेरिका ट्रैक-2 वार्ता के चौथे दौर के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए आसिफ ने कहा कि अफगानिस्तान में भारत को बड़ी भूमिका देने से वहां और अराजकता होगी।
उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत को आश्वस्त किया है कि अफगानिस्तान में भारत की भूमिका सिर्फ आर्थिक सहायता तक सीमित होगी। उन्होंने कहा कि भारत के साथ अपने संबंधों को सुधारने के लिए पाकिस्तान अमेरिका की मध्यस्थता का स्वागत करता है और शांतिपूर्ण पड़ोस के लिए पाकिस्तान ने हमेशा व्यापक वार्ता पर जोर दिया है। भारत का रुख रहा है कि कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है। वहीं पाकिस्तान का कहना है कि भारत-पाक संबंधों में कश्मीर "मुख्य मुद्दा" है।
Created On :   7 Nov 2017 9:33 AM IST