पाकिस्तान में राष्ट्रपति का चुनाव आज, तहरीक-ए-इंसाफ के आरिफ अल्वी के जीतने की उम्मीद

Pakistan presidential election on Tuesday, PTI Arif Alvi likely to win
पाकिस्तान में राष्ट्रपति का चुनाव आज, तहरीक-ए-इंसाफ के आरिफ अल्वी के जीतने की उम्मीद
पाकिस्तान में राष्ट्रपति का चुनाव आज, तहरीक-ए-इंसाफ के आरिफ अल्वी के जीतने की उम्मीद
हाईलाइट
  • तहरीक-ए-इंसाफ के आरिफ अल्वी की जीतने की ज्यादा संभावना।
  • दंतचिकित्सक से नेता बने तहरीक-ए-इंसाफ के आरिफ अल्वी।
  • पाकिस्तान में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आज।

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। नए राष्ट्रपति के लिए आज पाकिस्तान में चुनाव होना है। कमजोर विपक्ष के चलते इस चुनाव में पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के उम्मीदवार आरिफ अल्वी के जीतने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले इसी पार्टी के प्रमुख इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सरदार रजा खान ने बताया कि सोमवार को ही पाकिस्तान चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली थी। चुनाव के लिए नेशनल एसेंबली में 4 मतदान केन्द्र बनाए गए है। 

 

 

निवर्तमान राष्ट्रपति ममनून हुसैन का कार्यकाल आठ सितंबर को खत्म हो रहा है। उन्होंने पांच साल के दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुनाव में उतरने से इनकार किया। चुनाव में तीन पार्टियों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। जिनमें तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी आरिफ अल्वी, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चौधरी एतजाज अहसन और जमीअत-ए-उलेमा के प्रमुख मौलाना फजल उर रहमान मुकाबले में हैं। करांची में रहने वाले अल्वी दंतचिकित्सक से नेता बने हैं। संयुक्त विपक्ष अल्वी को चुनौती देने के लिए एक उम्मीदवार खड़ा करने वाला था लेकिन ऐसा नहीं कर पाया।

 

Created On :   4 Sept 2018 8:04 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story