पाकिस्तानी सेना ने कश्मीर पर पाक सरकार के रुख का समर्थन किया

Pakistani army supports Pak governments stand on Kashmir
पाकिस्तानी सेना ने कश्मीर पर पाक सरकार के रुख का समर्थन किया
पाकिस्तानी सेना ने कश्मीर पर पाक सरकार के रुख का समर्थन किया
इस्लामाबाद, 6 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान की इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा है कि सैन्य नेतृत्व ने मंगलवार को कॉर्प्स कमांडरों की बैठक में कश्मीर पर भारत के कदमों को लेकर सरकार के रुख का पूरा समर्थन किया है।

गफूर ने श्रंखलाबद्ध ट्वीट में कहा, पाकिस्तान ने अनुच्छेद 370 या 35ए के जरिए दशकों पहले जम्मू एवं कश्मीर पर अपने कब्जे को वैध ठहराने के भारत के प्रयासों को कभी मान्यता नहीं दी। अब इन अनुच्छेदों को भारत ने खुद ही निरस्त कर दिया है।

रावलपिंडी स्थित सेन्य मुख्यालय में कमांडरों की यह बैठक भारत द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशें में बदलने के बाद आयोजित हुई है। इस बैठक की अध्यक्षता पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने की।

--आईएएनएस

Created On :   6 Aug 2019 1:31 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story