करतारपुर साहिब में पाकिस्तानी मॉडल ने की इस हरकत पर भड़के लोग, पूछा तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?

Pakistani model in Kartarpur Sahib, people furious at this act, asked how dare you
करतारपुर साहिब में पाकिस्तानी मॉडल ने की इस हरकत पर भड़के लोग, पूछा तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?
गुरुद्वारे में पाक मॉडल करतारपुर साहिब में पाकिस्तानी मॉडल ने की इस हरकत पर भड़के लोग, पूछा तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?
हाईलाइट
  • नंगे सिर किया फोटोशूट
  • निर्देशों पर उठे सवाल
  • फोटोशूट की मनाही

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। करतारपुर गुरुद्वारा साहिब का महत्व न केवल पाकिस्तान में बल्कि पूरे विश्व के सिखों के बीच है। इस पावन स्थल पर जाकर एक पाकिस्तानी मॉडल ने ऐसी हरकत की कि उसकी वजह से बड़ा बवाल मच चुका है। ये मॉडल करतारपुर गुरुद्वारे में फोटोशूट करवाने पहुंची थी। भक्तों ने मॉडल की ये मांग तो मंजूर की पर जिस अंदाज में उस मॉडल ने फोटोशूट करवाया वो उन्हें बिलकुल नागंवार गुजरा।  जिसके बाद मॉडल को उनकी नाराजगी का सामना करना पड़ा। इस मॉडल का नाम है सुलेहा जो इस फोटोशूट पर नाराजगी भुगत रही हैं

नंगे सिर किया फोटोशूट
सुलेहा यहां एक स्टोर के फोटोशूट के लिए आईं थी। उनका लिबास तो पारंपरिक ही था लेकिन सुलेहा अपना सिर ढंकना भूल गईं। जबकि गुरुद्वारे में प्रवेश के साथ ही स्त्री और पुरुष दोनों अपना सिर ढंकते हैं। सुलेहा ने मन्नत स्टोर के लिए ये फोटोशूट करवाया. जिसमें वो बिना सिर ढंके फोटो खिंचवाती नजर आ रही हैं।  बैकड्रॉप में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा दिख रहा है। जिससे ये साफ होता है कि सुलेहा उसी परिसर में हैं। उनकी इन तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं

फोटोशूट की मनाही
ये फोटोशूट तब हुआ जब करतारपुर साहिब कॉरिडोर में मनोरंजन के लिए फोटोशूट करने की मनाही है। सिखों की सबसे बड़ी संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी इस आशय के निर्देश दिए हैं।  जिसके पोस्टर परिसर में कई जगह लगाई गए हैं। जिसमें साफ साफ लिखा है कि परिसर में मनोरंजन के लिए फोटोशूट न करें।

निर्देशों पर उठे सवाल
सुलेहा की तस्वीरें वायरल होने के बाद दिल्ली सिख गुरूद्वारा मैनेजमेंट कमेटे के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने जमकर नाराजगी जाहिर की है. पाकिस्तानी मॉडल की इस हरकत को उन्होंने आपत्तिजनक बताया है।  और कहा कि इससे सिखों की भावनाएं आहत हुई हैं।  सरना ने कहा कि ऐसी हरकतों को रोकने के लिए परिसर में उर्दू में भी निर्देश लगाने की मांग की है।
 

Created On :   29 Nov 2021 11:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story