पाकिस्तानी डाक सेवा को 10 वर्षो में 61 अरब रुपयों का नुकसान

Pakistani Postal Service lost 61 billion rupees in 10 years
पाकिस्तानी डाक सेवा को 10 वर्षो में 61 अरब रुपयों का नुकसान
पाकिस्तानी डाक सेवा को 10 वर्षो में 61 अरब रुपयों का नुकसान

इस्लामाबाद, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान की आधिकारिक डाक सेवा पाकिस्तान पोस्ट को पिछले 10 वर्षो में 61 अरब रुपए का नुकसान हुआ है। एक संसदीय समिति को शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी गई। पाकिस्तान के डाक सेवा मंत्रालय ने संस्था के प्रदर्शन के संबंध में आंकड़े प्रस्तुत करते हुए सीनेट की स्थाई समिति को बताया कि वर्ष 2008-2009 में 14 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था, जो 2018-2019 तक बढ़कर कुल 61 अरब रुपए हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार समिति के अध्यक्ष सीनेटर मियां अतीक ने कहा कि पाकिस्तान पोस्ट की स्थिति पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) से अलग नहीं है। पीआईए सरकारी एयरलाइंस है, जो एक दशक से अधिक समय से भारी नुकसान का सामना कर रही है। समिति ने डाक सेवा मंत्री मुराद सईद के साथ ही डाक सेवा सचिव की इस मौके पर अनुपस्थिति को लेकर भी रोष व्यक्त किया और घोषणा की कि वह इस मामले को सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी के साथ उठाएगी।

Created On :   14 Dec 2019 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story