पाकिस्तान की कायराना हरकत, श्रीलंकाई नागरिक को जिंदा जलाया
- पाक के सियालकोट में श्रीलंकाई नागरिक मौत के घाट उतारा गया
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सियालकोट में श्रीलंकाई नागरिक को मौत के घाट उतार दिया गया है। जिसके बाद से पाकिस्तान के इस कायराना हरकत की हर तरफ आलोचना हो रही है। बता दें कि श्रीलंकाई नागरिक कारखाने में निर्यात प्रबंधक था। भीड़ ने उस युवक के शरीर को जला दिया। बिगड़ते हालात को कंट्रोल में लाने के लिए भारी पुलिस बल को इलाके में भेजा गया था। यह घटना सियालघोट के वजीराबाद रोड पर हुई। जहां कथित तौर पर निजी कारखानों के श्रमिकों ने एक कारखाने के निर्यात प्रबंधक पर हमला किया और उसकी हत्या कर, उसके शरीर को जला दिया था।
वीडियो में आई नारेबाजी
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में बहुत से पुरूष और युवा लड़के दिखाई दे रहे हैं। उस वीडियो में, पुरूषों द्वारा लब्बैक या रसूल अल्लाह के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है। इस पूरे मामले को लेकर प्रांत के सीएम बुजदार ने पुलिस महानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी है और मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि इस पूरे मामले को पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक राव सरदार अली खान ने गंभीरता से लिया है और गुजरांवाला क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया।
पंजाब के सीएम का बयान
आपको बता दें कि पाकिस्तान पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने हत्या का संज्ञान लेते हुए इसे बहुत दुखद घटना करार दिया। जबकि सियालकोट पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद विवरण मीडिया के साथ साझा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना पहलू की जांच की जानी चाहिए और एक रिपोर्ट पेश की जानी चाहिए। कानून अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है
गौरतलब है कि 2010 में सियालकोट में इसी तरह की एक घटना ने देश को झकझोर रख दिया था। जब गुस्साई भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में दो भाइयों को डकैत घोषित कर पीट-पीटकर मार डाला था। इस घटना ने पूरे देश में दहशत फैला दी है।
Created On :   3 Dec 2021 6:24 PM IST