PAK पीएम ने कहा- भारत से निपटने के लिए बना लिए हैं शॉर्ट रेंज परमाणु हथियार

Pakistans short-range nuclear weapons to counter Indias Cold Start doctrine
PAK पीएम ने कहा- भारत से निपटने के लिए बना लिए हैं शॉर्ट रेंज परमाणु हथियार
PAK पीएम ने कहा- भारत से निपटने के लिए बना लिए हैं शॉर्ट रेंज परमाणु हथियार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। तभी तो सीजफायर के उल्लंघन के बाद अब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाक़ान अब्बासी ने गुरुवार कहा है कि उनके देश ने "शॉर्ट-रेंज वाले परमाणु हथियार" बना लिये हैं। पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि ये हथियार उन्होंने "भारत की कोल्ड स्टार्ट नीति के जवाब में" बनाया है। अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार सुरक्षित हैं। अब्बासी ने यह बात अमेरिकी थिंक-टैंक काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस आयोजित कार्यक्रम में बोली।

परमाणु हथियारों का काफी बेहतरीन कमांड और कंट्रोल सिस्टम
अब्बीसी ने एक सवाल के जवाब में कहा, "हमारे पास परमाणु हथियारों का काफी बेहतरीन कमांड और कंट्रोल सिस्टम है। वक्त ने साबित किया है कि ये सिस्टम बहुत सुरक्षित है। परमाणु हथियारों पर नागरिक नियंत्रण है।" पाकिस्तानी परमाणु हथियारों का नियंत्रण वहां की न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी (एनसीए) के हाथ में है। यही संस्था परमाणु हथियारों के संचालन, नियंत्रण और प्रयोग का निर्णय लेने के लिए अधिकार-प्राप्त है। भारतीय सेना "कोल्ड स्टार्ट" जैसी कोई नीति बनाने से इनकार करती रही है। जबकि मीडिया में आई कुछ खबरों में दावा किया जाता रहा है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के साथ युद्ध की स्थित में परमाणु हमले से बचने के लिए ये नीति बना रखी है।
 
अब्बासी ने आगे कहा, " जहां तक परमाणु हथियारों के रणनीतिगत इस्तेमाल की बात है तो हमने अभी तक किसी रणनीतिगत परमाणु हथियार की तैनाती नहीं की है। हमने भारत की कोल्ड स्टार्ट सिद्धांत के जवाब में शॉर्ट-रेंज परमाणु हथियार बनाए हैं। वो भी उसी कमांड और कंट्रोल संस्था के तहत है जिसके तहत दूसरे रणनीतिगत हथियार हैं।"  

Created On :   21 Sept 2017 11:56 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story