इजरायल संग रिहाई संबंधी समझौते के बाद फिलिस्तीनी कैदी ने अनशन तोड़ा

- इजरायल संग रिहाई संबंधी समझौते के बाद फिलिस्तीनी कैदी ने अनशन तोड़ा
जेरूसलम, 7 नवंबर (आईएएनएस)। फिलिस्तीनी कैदी ने अपनी रिहाई 26 नवंबर को होने को लेकर इजरायल के साथ एक समझौते के बाद आखिरकार 103 दिनों के बाद अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ को शुक्रवार को भेजे गए एक बयान में, फिलिस्तीन के प्रिजनर्सक्लब एसोसिएशन ने कहा कि 50 वर्षीय माहेर अल-अखरास, चिकित्सा उपचार के लिए अस्पताल में आगामी 20 दिन बिताएंगे, क्योंकि 103 दिनों की भूख हड़ताल के कारण उनकी सेहत काफी बिगड़ गई है।
इजराइल ने अल-अखरास पर फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद मूवमेंट (पीआईजे) का सदस्य होने का आरोप लगाया था।
हालांकि, उनकी पत्नी तगहरिद अल-अखरास ने सिन्हुआ को बताया कि उनके पति का किसी भी गुट से ताल्लुक नहीं है।
इस्लामिक हमास मूवमेंट और पीआईजे ने दो अलग-अलग बयानों में कहा कि अल-अखरास ने इजरायली पक्ष को अपनी प्रशासनिक हिरासत को नवीनीकृत नहीं करने और उसे रिहा करने के लिए बाध्य किया।
द टाइम्स ऑफ द इजरायल ने बताया कि इजरायल की आंतरिक सुरक्षा सेवा शिन बेट के अनुसार, इस्लामिक जिहाद में कथित तौर पर शामिल होने के लिए वेस्ट बैंक शहर जेनिन के एक डेयरी किसान को अल-अखरास को कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है।
शिन बेट ने कहा कि वह एक प्रमुख इस्लामिक जिहाद एक्टिविस्ट है।
वीएवी/एसजीके
Created On :   7 Nov 2020 5:01 PM IST