नेपाल संसदीय चुनाव: चुनाव से पहले हिरासत में 957 लोग, वोटिंग शुरू

Parliamentary and provincial elections second round voting start in nepal
नेपाल संसदीय चुनाव: चुनाव से पहले हिरासत में 957 लोग, वोटिंग शुरू
नेपाल संसदीय चुनाव: चुनाव से पहले हिरासत में 957 लोग, वोटिंग शुरू

डिजिटल डेस्क, काठमांडू। नेपाल में 2015 में संविधान की घोषणा के बाद पहली बार संसदीय व प्रांतीय चुनाव हो रहे हैं। गुरुवार सुबह से ही दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। इस चुनाव में संघीय संसद की 275 सीटों और सात प्रांतीय सभाओं के लिए 550 सदस्यों को चुना जाना है। बता दें कि यह पहला मौका होगा जब नेपाल के लोग नए संविधान के मुताबिक अपने पीएम और प्रांतीय सभाओं के लिए सदस्य सीधे चुन सकेंगे।

 

वाम मोर्चा और नेपाली कांग्रेस के बीच मुकाबला

नेपाल के 45 जिले में दूसरे चरण का चुनाव हो रहा है और इसमें कुल 12, 235,993 मतदाता हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला वाम मोर्चा और नेपाली कांग्रेस के बीच है। बता दें कि वाम मोर्च में सीपीएन यूएमएल और प्रचंड के नेतृत्व वाले पूर्व माओवादी शामिल हैं। फर्स्‍ट पास्‍ट द पोस्‍ट (एफपीटीपी) चुनावी व्‍यवस्‍था के आधार पर कुल 4,482 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। जिनमें 400 महिला उम्मीदवार हैं। नेपाल चुनाव आयोग ने 7,752 मतदान केंद्रों का आवंटन किया है। वहीं 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

 

प्रधानमंत्री ने की मताधिकार का प्रयोग करने अपील

 

प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने नेपाली नागरिकों से मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कहा है। चुनाव के चलते सुरक्षा व्यवस्था भी चाकचौबंद है। ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में हो रहे चुनाव के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है। पुलिस कर्मियों को अत्याधुनिक हथियारों से लैश किया गया है। वहीं भारत नेपाल की खुली सीमा भी सील कर दी गई है। सीमा पर तैनात भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। पश्चिमांचल के 5 जिलों में होने वाले चुनाव में सबसे अधिक एमपी की 5 सीटें और एमएलए की 10 सीटें कैलाली जिले में हैं। यहां पर सबसे अधिक 4 लाख 60 हजार 580 मतदाता हैं। सबसे कम मतदाता डडेलधूरा में हैं।

 

ड्रोन कैमरों से हो रही निगरानी

चुनाव की हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे भी तैनात किए गए हैं। चुनाव का विरोध कर रहे माओवादी विप्लव गुट के हिंसक कार्रवाई से निपटने के लिए सुरक्षा बढ़ाई गई है। मतदान केंद्रों पर बम विस्फोट की भी आशंका है। जिसे देखते हुए बम निरोधक दस्ता भी तैनात है।

 

 

400 अंर्तराष्ट्रीय पर्यवेक्षक तैनात 


नेपाल निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार 400 अंर्तराष्ट्रीय पर्यवेक्षक के अलावा नेपाल के निजी संगठनों के 45 हजार प्रक्षकों को भी अलग से तैनात किया गया है। बता दें कि नेपाल में मतदान का जो रूझान दिख रहा है उसके हिसाब से नेपाली कांग्रेस और वाम एमाले गठबंधन में कांटे का मुकाबला है। 

 

चुनाव से पहले हिरासत में 957 लोग

नेपाल में चुनाव को लेकर पुलिस की धरपकड़ की कार्रवाई तेज हो गई है। दूसरे चरण के मतदान मे अब तक 957 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इस धरपकड़ की कार्रवाई में उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। कई गिरफ्तार लोगों के पास से विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए हैं। इसमें से 600 सी.पी.एन.-माओवादी से संबद्ध हैं। 

Created On :   7 Dec 2017 10:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story