पाकिस्तान में आंशिक रूप से पैसेंजर ट्रेन सेवा जल्द होगी बहाल
इस्लामाबाद, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान के रेल मंत्रालय ने कोरोनावायरस महामारी के बीच सभी चार प्रांतों में ट्रेन संचालन को आंशिक रूप से फिर से शुरू करने की रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने गुरुवार को सूत्रों के हवाले से बताया, रणनीति के अनुसार ट्रेन परिचालन सभी चार प्रांतों में आंशिक रूप से फिर से शुरू होगा। प्रधानमंत्री के अनुमोदन के बाद 25 अप्रैल से 24 ट्रेनें अप और डाउन परिचालन के लिए काम करना शुरू कर देंगी।
इस दौरान कर्मचारियों और यात्रियों को विशेष ट्रेन संचालन के दौरान सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। किसी भी तरह की कोताही बरतने पर रेलवे नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों ने कहा कि आरक्षण कार्यालय लॉकडाउन खुलने के बाद भी बंद रह सकते हैं, इसलिए यात्रियों को केवल ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से टिकट खरीदना होगा।
एक ट्रेन की 60 प्रतिशत सीट आरक्षित (बुक) हो जाने के बाद उस ट्रेन के लिए बुकिंग बंद कर दी जाएगी, ताकि सामाजिक दूरी बनी रहे। यह नियम कोरोनावायरस से बचाव के लिए मंत्रालय के उपायों में निहित हैं।
इसके अलावा ट्रेन के प्रस्थान के 24 घंटों के अंदर विशेष ट्रेनों की बुकिंग को भी निलंबित कर दिया जाएगा।
Created On :   16 April 2020 4:30 PM IST