पीडीएम से पेशावर रैली टालने के लिए कहा गया

- पीडीएम से पेशावर रैली टालने के लिए कहा गया
पेशावर, 2 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) से पेशावर में 22 नवंबर की रैली को आतंकी हमलों के संभावित खतरों के कारण टालने के लिए कहा गया है। मीडिया ने यह जानकारी दी।
पीडीएम में देश की 11 विपक्षी पार्टियां शामिल हैं।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, रविवार को खैबर-पख्तूनख्वा (केपी) के श्रम और संस्कृति शौकत यूसुफजई ने मीडिया से कहा, पेशावर में दुखद आतंकी घटना देखी गई, जिसमें एक मदरसे के मासूम बच्चों को निशाना बनाया गया। संभावित आतंकी हमले के खतरे के मद्देनजर पीडीएम को अपनी पेशावर रैली पर फिर से विचार करना चाहिए।
हालांकि, यूसुफजई ने हालांकि कहा कि के-पी सरकार रैलियों और जुलूसों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाएगी।
इस बीच, विपक्षी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के महासचिव अब्दुल गफूर हैदरी, जो पीडीएम का भी हिस्सा हैं, ने संक्लप लिया कि खतरों के बावजूद रैली 22 नवंबर को पेशावर में होगी।
हैदरी ने कहा कि अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके लिए प्रांतीय सरकार जिम्मेदार होगी।
पेशावर की रैली पीडीएम का तीसरा शक्ति प्रदर्शन होगा। इससे पहले 16 अक्टूबर को गुजरांवाला और 19 अक्टूबर को कराची में पीडीएम की रैली हो चुकी है।
वीएवी/एसजीके
Created On :   2 Nov 2020 4:01 PM IST