फिलीपींस : तूफान मोलावे से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हुई

Philippines: Death toll from Hurricane Molave rises to 22
फिलीपींस : तूफान मोलावे से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हुई
फिलीपींस : तूफान मोलावे से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हुई
हाईलाइट
  • फिलीपींस : तूफान मोलावे से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हुई

मनीला, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिलीपींस में तूफान मोलावे से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। वहीं चार अन्य अभी भी लापता हैं। घटना में 39 लोग घायल हो गए थे। सरकारी आपदा एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एजेंसी ने साथ ही चेतावनी दी कि एक अन्य तूफान भी जल्द ही देश में दस्तक देने वाला है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल (एनडीआरआरएमसी) ने कहा कि मोलावे 17वां उष्णकटिबंधीय तूफान है, जो इस वर्ष फिलीपींस के तट से टकराया। तूफान की वजह से लुजोन और मध्य फिलीपींस के सात क्षेत्रों में 775,513 लोग विस्थापित हो गए।

एनडीआरआरएमसी ने कहा कि 16,000 प्रभावित ग्रामीण या तो 150 आपदा केंद्रों या फिर अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं।

एजेंसी ने कहा, तेज हवा और भारी बारिश फसलों और संरचनाओं को भारी नुकसान पहुंचा है।

आरएचए/

Created On :   30 Oct 2020 11:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story