पीएम मोदी ने ' हिब्रू' में की भाषण की शुरुआत, नेतन्याहू बोले- 'जय हिंद'

PM Modi arrives on Israel, many important issues raise on
पीएम मोदी ने ' हिब्रू' में की भाषण की शुरुआत, नेतन्याहू बोले- 'जय हिंद'
पीएम मोदी ने ' हिब्रू' में की भाषण की शुरुआत, नेतन्याहू बोले- 'जय हिंद'

डिजिटल डेस्क, तेल अवीव। पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को अपनी तीन दिन की यात्रा पर इजरायल पहुंच गए हैं। तेल अवीव एयरपोर्ट पर उन्हें रिसिव करने खुद इजरायली पीएम नेतन्याहू पहुंचे। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। मोदी के सम्मान में यहां 45 मिनट का कार्यक्रम रखा गया। दोनों देशों के पीएम ने यहां एक-दूसरे के प्रति आभार जताया। नेतन्याहू ने अपने संबोधन की शुरुआत 'जय हिंद' बोलकर की। वहीं पीएम मोदी ने भी अपने भाषण की शुरुआत हिब्रू में की।

इससे पहले एअर इंडिया के विमान से सवा दस बजे पीएम ने इजरायल के लिए उड़ान भरी।भारतीय समय के मुताबिक शाम साढ़े छह बजे पीएम मोदी इजरायल के तेल अवीव पहुंचे। इस दौरे पर पीएम मोदी कृषि, जल प्रबंधन, इनोवेशन और स्टार्ट-अप जैसे क्षेत्रों पर बातचीत करेंगे। पीएम मोदी का इजरायल दौरा ऐतिहासिक है, क्योंकि इससे पहले किसी भी भारतीय पीएम ने इजरायल का दौरा नहीं किया है। इसकी एक वजह फलस्तीन-इज़राइल के बीच विवाद भी है।

मोदी का खास दौरा

दोनों देशों को पीएम मोदी के इस दौरे से काफी उम्मीदें हैं। नई दिल्ली और यरुशलम के बीच हाल के वर्षों में द्विपक्षीय रिश्तों में काफी मजबूती आई है। आतंकवाद और आपसी सहयोग के मुद्दे पर दोनों देशों की राय एक समान है। पीएम मोदी ने इजरायल के अपने दौरे को विशेष कहा है। 1992 में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध स्थापित होने के बाद अक्टूबर 2015 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इजरायल का दौरा करने वाले पहले राष्ट्रपति बने।

मोदी ने अपने तीन दिवसीय इजरायल दौरे की पूर्व संध्या पर कहा था, ' मेरा दौरा खास मौके पर आया है जब भारत और इजरायल के बीच संबंध स्थापित होने के 25 साल पूरे हुए हैं।' अखबार 'इजरायल हायोम' को दिए इंटरव्यू में मोदी ने कहा कि उनका दौरा 'दोनों देशों के बीच सदियों पुराने जुड़ाव' पर आधारित है।

पहली बार भारतीय पीएम इजरायल में

दोनों देशों के बीच पिछले तीन वर्षों में उच्च स्तरीय आदान-प्रदान बढ़ने का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि किसी भारतीय राष्ट्रपति या पीएम ने 2015 में प्रणब मुखर्जी के दौरे से पहले इजरायल की यात्रा नहीं की थी। मोदी ने 'इजरायल हायोम' से कहा, 'मेरे दौरे का अपना महत्व है क्योंकि यह पहली बार है कि कोई भारतीय पीएम इजरायल का दौरा कर रहा है। मुझे विश्वास है कि मेरे दौरे से कई क्षेत्रों में हमारे संबंधों को मजबूती मिलेगी और सहयोग के लिए नयी प्राथमिकताएं सामने आएंगी।'

उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य इजरायल के साथ इस तरह के संवाद करने का है कि दोनों देशों के नागरिकों के जीवन में सुधार हो।' मोदी ने कहा, 'एक दशक से अधिक समय बाद मैं वापस आकर बहुत खुश हूं और इस दौरान इजरायल ने जो विकास किया है उसको देखने को उत्सुक हूं।' यह पूछे जाने पर कि क्या भारत और इजरायल आतंकवाद के समान खतरे का सामना कर रहे हैं, मोदी ने कहा कि आतंकवाद एक वैश्विक समस्या है और दोनों देश इससे बचे नहीं हैं।

Created On :   4 July 2017 8:42 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story