फिलिस्तीन के पीएम हमदल्लाह ने पीएम मोदी को बताया 'वर्ल्ड लीडर'

PM Narendra Modi is a world leader says palestine PM Hamdallah
फिलिस्तीन के पीएम हमदल्लाह ने पीएम मोदी को बताया 'वर्ल्ड लीडर'
फिलिस्तीन के पीएम हमदल्लाह ने पीएम मोदी को बताया 'वर्ल्ड लीडर'

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री डॉ. रामी हमदल्लाह ने वर्ल्ड लीडर बताया है। हमदल्लाह का ये बयान उस वक्त आया है जब पीएम मोदी फिलिस्तीन दौरे पर पहुंचने वाले है। डॉ. रामी हमदल्लाह ने कहा कि पीएम मोदी इजराइल के साथ उनका झगड़ा खत्म करा सकते है।


गौरतलब है कि पीएम मोदी आज से 4 दिनों की तीन विदेश दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान फिलिस्तीन, ओमान और यूएई दौरे पर रहेंगे। फिलिस्तीन की यात्रा करने वाले मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे। पीएम मोदी का ये दौरा ऐसे वक्त होने जा रहा है जब इजरायल और फिलिस्तीन के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं। पीएम मोदी का फिलिस्तीन का दौरा उस वक्त हो रहा है, जब हाल ही इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत यात्रा की है। 

पीएम मोदी का अपने फिलिस्तीन दौरे के दौरान दिवंगत यासर अराफात म्यूजियम जाने का कार्यक्रम है। इसके बाद पीएम मोदी फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास समेत वहां के नेतृत्व के साथ आपसी संबंधों के विभिन्न आयामों पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी की फिलीस्तीन यात्रा अपने उन आलोचकों के लिए भी जवाब है जो इजरायल के साथ भारत की करीबी को लेकर सवाल उठा रहे थे। 
 
इजरायल और फिलिस्तीन दोनों के साथ भारत

भारत के संबंध इजरायल और फिलिस्तीन से हमेशा से अच्छे रहे हैं और मोदी सरकार आने के बाद ये संबंध पहले से और बेहतर हुए हैं। इजरायल दौरे पर जाने वाले मोदी पहले भारतीय पीएम थे और अब फिलिस्तीन जाने वाले भी मोदी पहले भारतीय पीएम होंगे। इजरायल और फिलिस्तीन को लेकर अपनाई गई भारत की इस पॉलिसी को एक्सपर्ट्स "डी-हाइफनेशन" का नाम देते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिस तरह से अमेरिका, भारत और पाकिस्तान के बीच की लड़ाई को नजरअंदाज कर दोनों देशों से संबंध रखता है। उसी तरह से भारत भी इजरायल और फिलिस्तीन की आपसी तल्खी को नजरअंदाज कर दोनों देशों से रिश्तों को तरजीह देता है।

 

Created On :   9 Feb 2018 11:57 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story