CBI ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की अर्जी गृह मंत्रालय में दी है, जिसे विदेश मंत्रालय के जरिए ब्रिटेन भेजा जाएगा। सीबीआई ने यूके प्रशासन से उसे हिरासत में लेने की मांग भी की है CBI ने पीएनबी घोटाले में इस साल फरवरी में मेहुल चोकसी और नीरव मोदी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। घोटाले का खुलासा होने से पहले ही दोनों देश से फरार हो गए थे।