राष्ट्रपति हसन रूहानी की अपील के बाद भी ईरान में प्रदर्शन, 4 की मौत

डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी की ओर से शांति की अपील किए जाने के बाद भी प्रदर्शनकारियों ने रविवार रात फिर से विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। बता दें कि कई दिनों से देश में चल रही अशांति के बीच राष्ट्रपति ने "आलोचना के लिए जगह" देने का वचन दिया था। अब तक 14 लोगों की मौत हो गई। हथियारबंद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने और सैन्य ठिकाने पर कब्जा करने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में प्रदर्शनकारी देशभर में कई क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए देखा गया है।
सैन्य ठिकाने पर कब्जा करने की कोशिश
सरकारी टीवी के मुताबिक, हथियारों से लैस कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने और सैन्य ठिकाने पर कब्जा करने की कोशिश की जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की। स्थानीय सांसद ने बताया कि दक्षिण पश्चिमी इजेह क्षेत्र में दो लोगों को गोली मार दी गई। सांसद हेदायातोल्लाह खादेमी ने आईएलएनए समाचार एजेंसी को बताया, कि "कुछ अन्य शहरों की तरह इजेह के लोगों ने आर्थिक समस्याओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और इन प्रदर्शनों में दो लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, ताकेस्तान शहर में एक मदरसे और सरकारी इमारतों को भी प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है। वहीं सरकारी प्रसारक ने बताया कि दोरूद में चुराई हुई एक दमकल गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई। बता दें कि यह विरोध प्रदर्शन साल 2009 के विशाल विरोध प्रदर्शन के बाद इस शासन के लिए परीक्षा साबित हो रहा है। पुलिस ने रविवार शाम तेहरान के इंगेलाब चौक पर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया।
400 से अधिक लोगों गिरफ्तार
ईरान में बीतें चार दिनों में करीब 400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राष्ट्रपति हसन रूहानी ने सरकारी टीवी पर दिए अपने संदेश में कहा था, "लोग आलोचना करने के साथ ही प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह आजाद हैं, लेकिन आलोचना करना, हिंसा करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से अलग होता है।" राष्ट्रपति ने पारदर्शिता और संतुलित मीडिया की मांग की है। वहीं ईरान में हो रहे प्रदर्शनों को लेकर अमेरिका के प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "इतना बड़ा प्रदर्शन यह दिखा रहा है कि लोग बुद्धिमान हो रहे हैं, वह समझ रहे हैं कि कैसे उनके पैसे और धन को चोरी करके आतंक पर खर्च किया जा रहा है।" हालांकि रूहानी ने ट्रम्प की प्रतिक्रियाओं को खारिज किया है।
Why would smart voters want to put Democrats in Congress in 2018 Election when their policies will totally kill the great wealth created during the months since the Election. People are much better off now not to mention ISIS, VA, Judges, Strong Border, 2nd A, Tax Cuts more?
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 31, 2017
Created On :   2 Jan 2018 10:37 AM IST