पुतिन, एर्दोगन की सीरिया मुद्दे पर 5 मार्च को बैठक नहीं : क्रेमलिन

Putin, Erdogan not meeting on Syria issue on March 5: Kremlin
पुतिन, एर्दोगन की सीरिया मुद्दे पर 5 मार्च को बैठक नहीं : क्रेमलिन
पुतिन, एर्दोगन की सीरिया मुद्दे पर 5 मार्च को बैठक नहीं : क्रेमलिन
हाईलाइट
  • पुतिन
  • एर्दोगन की सीरिया मुद्दे पर 5 मार्च को बैठक नहीं : क्रेमलिन

मॉस्को, 28 फरवरी (आईएएनएस)। क्रेमलिन ने इस बात से साफ इनकार किया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सीरिया के हालात पर चर्चा करने के लिए 5 मार्च को तुर्की के अपने समकक्ष रेसेप तैयप एर्दोगन से मिलेंगे।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने सीरिया के उत्तरपश्चिमी इदलिब प्रांत में बढ़ते तनाव के बीच इस्तांबुल में रूसी, तुर्क, जर्मन और फ्रांसीसी नेताओं के संभावित समिट पर टिप्पणी करते हुए कहा, 5 मार्च को पुतिन की अन्य कार्ययोजनाएं हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हालांकि पेसकोव ने कहा कि रूस और तुर्की के विशेषज्ञ स्तर पर वर्किं ग कम्युनिकेशन बनाए हुए हैं, मुख्य रूप से इदलिब में संकट पर चर्चा करने के लिए, जहां तुर्की सशस्त्र बलों की सीरियाई सरकारी सैनिकों के साथ झड़प हो रही है।

पिछले हफ्ते, एर्दोगन ने कहा कि इदलिब संकट पर सम्मेलन 5 मार्च को आयोजित किया जाएगा, और पेसकोव ने बाद में कहा कि पुतिन ने इस तरह की चार-पक्षीय बैठक आयोजित करने के विचार का समर्थन किया है।

Created On :   28 Feb 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story